23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर महोत्सव को लेकर प्रशासन ने झाेंकी ताकत

19 से 21 दिसंबर तक होने वाले राजगीर महोत्सव की तैयारियों को परखने के लिए डीएम कुंदन कुमार और एसपी भारत सोनी ने शनिवार को राजगीर के आरआईसीसी में नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

राजगीर, प्रतिनिधि.

19 से 21 दिसंबर तक होने वाले राजगीर महोत्सव की तैयारियों को परखने के लिए डीएम कुंदन कुमार और एसपी भारत सोनी ने शनिवार को राजगीर के आरआईसीसी में नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, समारोह स्थल, लाइटिंग, प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी स्टॉल, कृषि, व्यंजन मेला, महिला महोत्सव, सद्भावना मार्च, तांगा-पालकी सज्जा, साफ- सफाई, पेयजल, शौचालय, जनसुविधा, खेल महोत्सव, नुक्कड़ नाटक, आमंत्रण वितरण, सर्वधर्म मंगलाचरण, पार्किंग, यातायात, चिकित्सा, सड़क मरम्मत, विद्युत, निजी भवनों-होटलों की सज्जा प्रतियोगिता, उद्घाटन-समापन व पुरस्कार वितरण पर विस्तृत चर्चा हुई. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को दायित्वों का समयबद्ध निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि महोत्सव में राजगीर शहरी क्षेत्र के होटलों, निजी भवनों व प्रतिष्ठानों की आकर्षक लाइटिंग प्रतियोगिता होगी. उत्कृष्ट सज्जा वाले व्यक्तियों-संस्थानों को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा. मौर्यन एंपायर सहित राजगीर की ऐतिहासिक धरोहरों पर विशेष प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए, ताकि दर्शक गौरवशाली विरासत से जुड़ें. गुरुद्वारा, जरासंध अखाड़ा, शांति स्तूप, ब्रह्मकुंड के इतिहास को प्रमुखता से प्रदर्शित करने पर जोर दिया. अनुमंडल पदाधिकारी को अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय पर्यटकों की सुविधाओं पर जानकारी उपलब्ध कराने, रात्रि ठहराव, पैकेज टूर, पर्यटन स्थलों पर लाइटिंग, विधि-व्यवस्था, पुलिस की सॉफ्ट ट्रेनिंग, मल्टी-स्टोरेज पार्किंग व वेंडिंग जोन मजबूत करने का निर्देश दिया, जिससे पर्यटन बढ़े. एसपी भारत सोनी ने विधि-व्यवस्था, शांति-सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया. अग्निशमन, यातायात व पार्किंग की पुख्ता तैयारी पर विशेष ध्यान देने को कहा. बैठक के बाद डीएम-एसपी ने अधिकारियों संग महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया. सभी स्टॉल 17 दिसंबर तक पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया. इस मौके पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel