11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपीयू से जुड़े मुद्दे पर एबीवीपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दक्षिण बिहार के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मो. खान से मुलाकात की.

पटना. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दक्षिण बिहार के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मो. खान से मुलाकात की. इस अवसर पर पाटलिपुत्र विवि से जुड़े विभिन्न गंभीर शैक्षणिक व प्रशासनिक विषयों पर विस्तारपूर्वक और सार्थक चर्चा की गयी और छात्रों की समस्याओं को लेकर 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. प्रतिनिधिमंडल में अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, प्रांत संगठन मंत्री दिनेश कुमार, प्रांत मंत्री सुमित कुमार सिंह सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. ज्ञापन के माध्यम से विवि में व्याप्त शैक्षणिक अव्यवस्थाओं, परीक्षा परिणामों में विलंब, सत्र अनियमितता, मूलभूत शैक्षणिक सुविधाओं की कमी व प्रशासनिक पारदर्शिता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया. इस अवसर पर अभाविप प्रांत मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि पाटलिपुत्र विवि के हजारों विद्यार्थी आज शैक्षणिक अनिश्चितता और प्रशासनिक लापरवाही का दंश झेल रहे हैं. अभाविप का स्पष्ट मत है कि विवि में समयबद्ध परीक्षा परिणाम, शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए. अभाविप ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शीघ्र ठोस सुधारात्मक कदम नहीं उठाये गये, तो संगठन छात्रहित में लोकतांत्रिक एवं वैचारिक संघर्ष के लिए बाध्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel