शेखपुरा. प्रेम प्रसंग में घर से फरार हुई इंटर की एक 16 वर्षीय छात्रा को नगर थाना पुलिस समस्तीपुर जिला के एक गांव से बरामद करने में सफल हुई. बरामद हुई किशोरी को समस्तीपुर से पुलिस निगरानी में यहां लाया गया. साथ ही स्थानीय सदर अस्पताल में बरामद किशोरी का मेडिकल जांच कराए जाने के बाद उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर बयान कलमबद्ध कराया गया. इस बाबत नगर थाना के एएसआई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शेखपुरा नगर क्षेत्र के एक मुहल्ले से गत 5 नवंबर को किशोरी गायब हो गई थी. गायब होने के बाद किशोरी के पिता द्वारा स्थानीय नगर थाना में अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें समस्तीपुर जिला अंतर्गत रोसड़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी शंकर साहनी के पुत्र राजा उर्फ राजू साहनी को नामजद आरोपित बनाया गया था. पुलिस अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बरामद किशोरी का प्रेम इंस्टाग्राम से उक्त युवक के साथ छह माह पहले हुआ था. उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम से प्यार होने के बाद किशोरी गांव छोड़कर फरार हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

