बिहारशरीफ. जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसंदी गांव के डगर पर स्थित तेलियाइन खंधा में शनिवार को धान की खड़ी फसल में भीषण आग लग जाने से करीब तीन बीघा की फसल जलकर राख हो गयी. पीड़ित किसान मिथिलेश प्रसाद हैं जो पट्टे पर खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. इस संबंध में पीड़ित किसान का कहना है कि शनिवार की दोपहर में बगल के खेत में कुछ असामाजिक तत्व पराली जला रहे थे. इसी जल रहे पराली से निकली चिंगारी से उनके धान की खड़ी फसल में आग लग गयी. तत्पश्चात तुरंत बचाव के लिये ग्रामीणों को आवाज लगायी गयी जिसके बाद पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन तब तक अधिकांश फसल जलकर राख हो चुकी थी. इस घटना के बाद पीड़ित किसान के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में पीड़ित किसान ने जिला प्रशासन और कृषि विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की गुहार लगाई है. साथ ही पराली जलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और नुकसान को देखते हुए मुआवजा देने की मांग की है. इधर, रहुई थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि घटना संज्ञान में आया है. पीड़ित किसान द्वारा आवेदेन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

