10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारात जा रही स्काॅर्पियो पानी भरे गड्ढे में जा गिरी, एक युवक की गयी जान

बेन थाना क्षेत्र के बेन गांव से सोमवार की देर रात्रि चंडी थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव एक बारात स्कॉर्पियो से जा रही थी.

परवलपुर. बेन थाना क्षेत्र के बेन गांव से सोमवार की देर रात्रि चंडी थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव एक बारात स्कॉर्पियो से जा रही थी. इस बीच बेन थाना क्षेत्र के शहरी गांव जाने वाली सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में स्कॉर्पियो जा गिरी. इस स्कॉर्पियो पर आठ लोग सवार थे़ इस हादसे के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बारातियों को पानी से निकला गया. परंतु उस स्कॉर्पियो पर सवार वेन गांव के अजय रविदास का 21 वर्षीय पुत्र पवन रविदास गायब मिला. पवन रविदास की माता सीता देवी ने मंगलवार की सुबह वेन थाना में कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अपहरण करने का प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बुधवार को गायब युवक के परिजन व ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन करने के लिए दबाव बनाने के लिए बुधवार को थाने का घेराव किया. इस बीच राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह के साथ अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पानी भरे गड्ढे में युवक की खोजबीन शुरू कर दिया, तो जहां पर स्कॉर्पियो था वहीं पर गायब युवक का शव बरामद हुआ. वेन थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि युवक को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया गया है. इधर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि घटना की रात एक ट्रैक्टर द्वारा स्कॉर्पियो को साइड नहीं देने पर गालीगलौज की घटना के बाद कुछ लोगों ने स्कॉर्पियो को पानी भरे गड्ढे में धकेल देने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर शहरी गांव के दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक को जान मरकर शव को पैन में छुपा दिया गया था. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel