अस्थावां. सारे थाना क्षेत्र के चंदा पर गांव स्थित चिमनी भट्ठा पर पानी भरे गड्ढे में डूबने से मजदूर की मौत चंदा पर गांव के चिमनी भट्ठा पर बुधवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान झारखंड के गुमला जिले के बर्मो थाना क्षेत्र स्थित भरोना पोखरा टोली निवासी मोनरा उढाव के लगभग 35 वर्षीय पुत्र बंदे उढाव के रूप में की गई है. ग्रामीणों के अनुसार, मजदूर काम के दौरान गड्ढे में गिर गया, जिसमें पानी भरा हुआ था. गहराई अधिक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

