23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टूटे बिजली तार की चपेट में आने से बकरी लाने बधार गयी महिला की मौत

नगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में हाइटेंशन विद्युत के टूटे करंट युक्त विद्युत तार के चपेट में आने से एक 50 वर्षीय महिला विभा देवी की मौत हो गयी.

शेखपुरा. नगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में हाइटेंशन विद्युत के टूटे करंट युक्त विद्युत तार के चपेट में आने से एक 50 वर्षीय महिला विभा देवी की मौत हो गयी. मृतका गांव के स्वर्गीय कार्यानंद सिंह की पत्नी बताई गई है. महिला अपनी बकरी को चरने हेतु बघार में भेज दी थी. वह घर से बकरी लाने के लिए गांव से उत्तर बघार गयी थी, तभी रास्ते में टूटे 11 हजार वोल्ट क्षमता वाले विद्युत तार से पैर स्पर्श हो गया. करेंट युक्त विद्युत तार में महिला बुरी तरह उलझ गयी. बाद में ग्रामीणों ने महिला को बघार से उठाकर इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा लाया. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद महिला के परिवार में कोहराम मच गया. जबकि पूरे गांव में मातम पसर गया. इस बाबत पैन पंचायत के पूर्व सरपंच अजय सिंह ने बताया कि महिला काफी गरीब परिवार की है. महिला के परिवार में अब एकमात्र 15 साल का पुत्र रह गया है. मृतका बकरी का पालन करके अपने एकमात्र संतान का पालन पोषण कर रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से मृतका के आश्रित पुत्र को विद्युत विभाग से दस लाख रुपये की मुआवजा दिलाने की मांग की है. उधर नगर थाना पुलिस ने मृत महिला के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी. इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

पिता के बाद मां की मौत से अनाथ हुआ 15 वर्षीय दिलखुश : सदर प्रखंड के पैन पंचायत के डिहरी गांव में करेंट से 50 वर्षीय महिला विभा देवी की मौत के बाद 15 वर्षीय दिलखुश अनाथ हो गया है. इसके पिता की मौत पूर्व में ही हो चुकी है. ऐसे में अब दिलखुश को देखने वाला कोई नहीं रह गया है. गरीबी में जीवन बसर कर रहे इस किशोर को खुद का जीवन बसर कैसे होगा. इसकी चिंता सता रही है.

जर्जर विधुत तार के कारण कई लोगों की जा चुकी है जान : जिले में जर्जर विद्युत तार के कारण अब तक जिले में अब तक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. इस डिहरी गांव में ही पूर्व में बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. ग्रामीण इन हादसे को भुला नहीं पाते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण लोगों की जाने चली जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel