अरियरी. प्रखंड क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अरियरी में बुधवार को एक महिला ने तीन बेटियों को जन्म देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. सोहदी गांव की सुनीता कुमारी को मंगलवार की देर रात प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां सामान्य प्रसव के दौरान उन्होंने तीन बच्चियों को जन्म दिया. सीएचसी प्रबंधक मनौवर आलम ने बताया कि तीनों नवजात पूर्णतः सुरक्षित हैं. पहला बच्चा 15 सौ ग्राम, दूसरा 14 सौ ग्राम और तीसरा 13 सौ ग्राम वज़न का है. उन्होंने बताया कि मां और तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं और किसी प्रकार की चिकित्सा जटिलता नहीं पाई गई है. एक साथ तीन बच्चियों का जन्म होने की जानकारी मिलते ही अस्पताल में खुशी का माहौल हो गया और यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

