20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दी महान शिल्पकार राम सुतार को श्रद्धांजलि

विश्वप्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के निधन की खबर से कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. इस दुखद समाचार से भावुक होकर अंतर्राष्ट्रीय सैंड व लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने राजगीर महोत्सव के दौरान अपनी अनूठी कला के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

प्रतिनिधि, राजगीर.

विश्वप्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के निधन की खबर से कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. इस दुखद समाचार से भावुक होकर अंतर्राष्ट्रीय सैंड व लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने राजगीर महोत्सव के दौरान अपनी अनूठी कला के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. अंतर्राष्ट्रीय लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने जंगली पेड़ों के हरे पत्तों पर लीफ आर्ट बनाकर दिवंगत शिल्पकार को नमन किया है. उन्होंने करीब तीन घंटे के कठिन परिश्रम के बाद तेजधार वाले नुकीले चाकू से पत्तों को बारीकी से काटते हुए भारतीय मूर्तिकार राम सुतार की अत्यंत सूक्ष्म और जीवंत तस्वीर उकेरी. इस कलाकृति पर उन्होंने भावुक शब्दों में लिखा “अलविदा शिल्पकार राम सुतार”. इस अवसर पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने कहा कि हम भी एक कलाकार और शिल्पकार होने के नाते राम सुतार जी के निधन से बेहद दुखी हैं. दुनियां के सबसे बड़े स्टैचू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार का जाना न सिर्फ भारत, बल्कि पूरे विश्व कला जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने आगे कहा कि राम सुतार द्वारा निर्मित गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 600 फीट ऊंची ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ और बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में स्थापित दो बच्चों के साथ मुस्कुराते हुए महात्मा गांधी की 72 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा जैसे स्मारक भारतीय कला और इतिहास में सदैव अमर रहेंगे. राजगीर महोत्सव में मौजूद दर्शकों और कला प्रेमियों ने मधुरेंद्र कुमार की इस भावनात्मक लीफ आर्ट को देखा और महान शिल्पकार राम सुतार को श्रद्धांजलि अर्पित की. कला के जरिए दी गई यह श्रद्धांजलि लोगों के दिलों को छू गई है. पूरे महोत्सव परिसर में एक भावुक माहौल बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel