सिलाव. थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए करीब 25 लाख से ऊपर की संपति चोरी को अंजाम दिया। घर के मालिक रविन्द्र शर्मा उर्फ कैलाश घर में ताला बंद कर पिछले 10 दिनों से पटना में रह रहे थे, इस बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर चोर ने बड़ी घटना अंजाम दिया।परिजन ने बताया की चोर मुख्य दरवाज़े का ताला तोड़कर घर में घुसे और कमरों में रखे कीमती सामान, नकदी तथा सोने-चांदी के गहनों को चुरा कर फरार हो गया। घर के अंदर अलमारी, बक्से और ट्रंक सभी टूटे पड़े मिले, वहाँ शराब का वोतल भी रखा हुआ था, आसपास के लोगों ने सुबह ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना फोन पर मकान मालिक रविंद्र महतो को दी। सुचना मिलते ही पटना से गांव लौटे रविंद्र शर्मा ने बताया कि घर से सोने-चांदी के जेवर, नकदी और अन्य कीमती सामान मिलाकर लगभग 25 लाख से ऊपर की संपति का चोरी हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ महिने पहले ही हम बेटा की शादी किये,उनका सारा जेवर यही रखा हुआ था, परिवार की गैरमौजूदगी में इस तरह की वारदात बेहद दुखद और चिंताजनक है। सिलाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच शुरू की। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके। सिलाव थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल कि जानकारी हमे 12 बजे दिन में मिला है, जब से जांच में लगे है सीसीटीवी फुटेज एवं डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की जा रही है । गांव में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी मुरली मनोहर आजाद ने कहा कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत माहौल बना हुआ है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

