टैक्टर ट्रॉली पलटने से किशोर की मौत

रविवार की देर शाम जिले के सुदूरवर्ती बाऊघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर गांव में देवी सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया.
शेखपुरा.रविवार की देर शाम जिले के सुदूरवर्ती बाऊघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर गांव में देवी सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया.ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक की पहचान स्वर्गीय संजय पासवान के 16 वर्षीय पुत्र कुशल कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार कुशल अपने अन्य मित्रों के साथ सरस्वती माता की प्रतिमा विसर्जन में गांव के तालाब गया हुआ था.प्रतिमा उतारने के बाद कुछ युवक ट्रैक्टर पर सवार हो गए. इसी दौरान ट्रैक्टर को सड़क पर चढ़ाने के क्रम में वह अनियंत्रित हो गया और पीछे की ओर पलट गया. इस हादसे में कुशल ट्रॉली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.हादसे में कुछ अन्य बच्चों को भी मामूली चोटें आई हैं स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में कुशल को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गई है.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.बताया जाता है कि कुशल दो भाइयों में सबसे बड़ा था और उसकी तीन बहनें भी हैं.कुछ वर्ष पूर्व उसके पिता का भी निधन हो चुका है. इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस बाबत बाऊ घाट थाना अध्यक्ष शंकर कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




