16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता संदेश के साथ सीआरपीएफ ने विश्वशांति स्तूप परिसर में चलाया विशेष अभियान

शहर के सीआरपीएफ रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में प्राचार्य डीआइजी निखिल रसतोगी के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवारा दिवस के तहत गुरुवार को विश्व शांति स्तूप परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया.

राजगीर. शहर के सीआरपीएफ रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में प्राचार्य डीआइजी निखिल रसतोगी के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवारा दिवस के तहत गुरुवार को विश्व शांति स्तूप परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान प्राचार्य ने स्वयं झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की. मौके पर मौजूद पर्यटकों एवं आम लोगों को उनके द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहना हर नागरिक की प्राथमिक जिम्मेदारी है, क्योंकि साफ-सफाई से न केवल वातावरण सुंदर बनता है, बल्कि अनेक बीमारियों से भी बचाव संभव होता है. अभियान के दौरान परिसर के विभिन्न हिस्सों में फैले कचरे को हटाया गया. सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया. प्लास्टिक व पॉलिथिन के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. टीम द्वारा स्वच्छता संबंधी कई बैनर और पोस्टर भी लगाए गए, जिनमें पॉलिथिन मुक्त परिसर बनाने की अपील की गई थी. इस सामूहिक अभियान में पुलिस उप महानिरीक्षक के अलावा डॉ. नरेंद्र कुमार, सीएमओ (एसजी), कमांडेंट चंदु कोले, उप कमांडेंट अमित कुमार, सहायक कमांडेंट चंदन कुमार तिवारी सहित अधीनस्थ अधिकारी, निरीक्षक, जीडी विकास कुमार, निरीक्षक, जीडी विमल कुमार सिंह उपस्थित थे. रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र, राजगीर के नवआरक्षियों व कार्मिकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लेते हुए परिसर की सफाई, कचरा संग्रहण और जागरूकता संदेशों के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया. स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित यह अभियान लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने और शहर को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel