शेखपुरा. जिला शिक्षा भवन कार्यालय के सभागार में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. तनवीर आलम की अध्यक्षता में यह बैठक की गई. बैठक में प्रखंड स्तरीय भौतिक सत्यापन समिति के सदस्य, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड लेखपाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं प्रखंड बी.डी.ईएम ऑपरेटर उपस्थित हुए. उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पीएमएस पोर्टल पर संस्थान की मान्यता से संबंधित भौतिक सत्यापन करते हुए संस्थान द्वारा सत्यापन किए गए. सभी आवेदनों को प्रखंड स्तर पर सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही ऐप से सत्यापन करने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. इस बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान शेखपुरा प्रियंका कुमारी, संभाग प्रभारी अनिल कुमार ,सहायक संभाग प्रभारी संदीप कुमार एवं कृपाल कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर बिहार शिक्षा परियोजना शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

