18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिहिंडा पहाड़ पर बनेगी पुलिस चौकी

नये साल में डीएम शेखर आनंद द्वारा गिरिहिंडा पहाड़ पर आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा की गारंटी देंगे.

शेखपुरा. नये साल में डीएम शेखर आनंद द्वारा गिरिहिंडा पहाड़ पर आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा की गारंटी देंगे. यहां पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही यहां ओपन जिम और सौन्दर्य कारन का निर्देश दिया. शनिवार को डीएम ने शेखपुरा और चेवाड़ा प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएम ने न केवल प्रशासनिक कार्यों की हकीकत जांची, बल्कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गिरहिंडा पहाड़ के सौंदर्यीकरण को लेकर भी कई अहम निर्देश किए. निरीक्षण की शुरुआत में प्रखंड कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति की जांच से हुई. जिला पदाधिकारी ने बायोमेट्रिक सिस्टम में दर्ज उपस्थिति का मिलान कर्मियों की भौतिक उपस्थिति से किया. जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालयों में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सख्त निर्देश देते हुए कार्यालयों में महिला और पुरुष कर्मियों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. अंचल कार्यालय में जिला पदाधिकारी ने रजिस्टर 2 का गहनता से निरीक्षण किया गया. जिला पदाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाडा के औचक निरीक्षण में वहां की व्यवस्था से नाराजगी प्रकट की. बायोमेट्रिक से उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मियों के मिलान में अनियमितता पाए जाने, चिकित्सकों की उपस्थिति नहीं रहने पर सीएचसी प्रभारी से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमित मॉनिटरिंग करने और समय-समय पर वरीय पदाधिकारियों से निरीक्षण करवाने का आदेश दिया गया. उन्होंने प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को प्रत्येक माह अपने अपने प्रखंड का निरीक्षण करेंगे. साथ ही जिले वरीय पदाधिकारी द्वारा भी तीन माह में प्रखंड स्थित कार्यालयों के कार्यों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड कार्यालयों के निरीक्षण के उपरांत जिला पदाधिकारी गिरहिंडा पहाड़ पहुंचे. वहां की व्यवस्था को सुदृढ़ और पर्यटकों के लिए सुरक्षित बनाने हेतु उन्होंने कई बड़े निर्देश दिए. उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर पहाड़ पर तत्काल एक पुलिस चौकी का निर्माण करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत को वहां नया ट्रांसफार्मर लगाने का आदेश दिया गया. साथ ही पहाड़ को और अधिक सुसज्जित और आकर्षक बनाने के लिए वहां जिम की स्थापना और अन्य सौंदर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel