12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमिहीनों ने घर तोड़ने से पहले आवास देने की लगायी गुहार

प्रखंड के सनैया पंचायत अंतर्गत भोजडीह गांव निवासी कई भूमिहीनों ने अतिक्रमण के नाम पर मकान तोड़ने को लेकर नोटिस दिए जाने पर अंचलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है.

अरियरी़ प्रखंड के सनैया पंचायत अंतर्गत भोजडीह गांव निवासी कई भूमिहीनों ने अतिक्रमण के नाम पर मकान तोड़ने को लेकर नोटिस दिए जाने पर अंचलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. जिसमें महादलित परिवार के भूमिहीनों ने मकान तोड़ने से पूर्व उन्हें रहने के लिए आवास मुहैया कराने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा है. इस संबंध में भोजडीह गांव निवासी प्रतिमा देवी, विनोद चौधरी, कारू चौधरी, श्री बालक चौधरी, उपेंद्र चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, विधवा उर्मिला देवी आदि ने अंचलाधिकारी को सौंपे गए आवेदन में कहा है कि उर्मिला देवी पति स्वर्गीय किशन मांझी, प्रतिमा देवी- विष्णु मांझी की माता विधवा शनिचरी देवी को 2020-21 में आवास योजना के तहत आवास का लाभ मिला है. इसी आवास में सब परिवार रह रहे हैं. हम लोगों को रहने के लिए एक मात्र यही घर है, दूसरा कोई मकान नहीं है. ऐसे में ठंड के इस मौसम में मकान को खाली करने के संबंध में भूमिहीनों को नोटिस दिए जाने से सभी परिवार परेशान हैं. ठंड के इस मौसम में बच्चों सहित परिवार खुले आकाश में रहने को मजबूर हो जाएंगे. जिससे जीवन बसर बेहद मुश्किल होगा. इसी को लेकर अंचलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि मकान तोड़ने से पूर्व भूमिहीनों को उन्हें आवास मुहैया कराया जाए. जिससे उन्हें जीवन बसर करने में किसी तरह का परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel