बिहारशरीफ. कृषि विज्ञान केन्द्र( केवीके) नालंदा के द्वारा हरनौत नपं के रुपसपुर गांव में शुक्रवार को पोषण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. कार्यकम का शुभारंभ केवीके के वैज्ञानिकों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनौत के चिकित्सकों ने द्वीप प्रज्जविलत कर विधिवत किया. वहीं केंद्र के गृह विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ ज्योति सिन्हा ने बताया कि वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ सीमा कुमारी के आदेशानुसार यह दिवसीय कार्यक्रम चला. इसमें लोगों को पोषण से संबंधित जानकारी दी गई एवं मेडीकल टीम के स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें 153 लोग शामिल हुए।जहां 103 लोगों को मेडिकल टीम के द्वारा एनिमिया की जांच हुई जिसमें अधिकांश महिलाएं व बच्चे शामिल थे. उन्होंने बताया कि लोगों के बीच मोटे अनाज ,जैविक खेती ,पोषण वाटिका , मशरूम , प्रर्यावरण आदि विषयों पर की गई।इस दौरान केवीके से प्लांट पैथोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ उदय प्रकाश नारायण उद्यान विभाग के वैज्ञानिक कुमारी विभा रानी , मृदा विज्ञानी डॉ यूएन उमेश ,पशु एवं चिकित्सा वैज्ञानिक डॉ विद्याशंकर सिन्हा जबकि पीएचसी से मेडीकल टीम में डॉ दिनेश नाथ गुप्ता , डॉ विजय कुमार , लैब टेक्निशियन रंजीत कुमार, पीएमडब्लू राजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे. डॉ सिन्हा ने बताया कि पोषण और कृषि में सुधार के लिए रूपसपुर गाँव को गोद लिया गया है, जहाँ ग्रामीण महिलाओं और किसानों को जैविक खेती, किचन गार्डन, मोटे अनाज (मिलेट्स) और संतुलित आहार के महत्व के बारे में जागरूक किया जाता है ताकि वे पोषण और खाद्य सुरक्षा में आत्मनिर्भर बन सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

