19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिशनपुर गांव में घर पर गिरा ठनका, बाल-बाल बचे लोग

प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर गांव में सोमवार की सुबह बूंदाबांदी के बीच आसमानी व्रजपात एक घर पर गिरने एक लाख रुपए से अधिक की क्षति पहुंची.हलांकि,शुक्र यह रहा कि इस दौरान किसी की जानमाल की क्षति नहीं हुई.

अरियरी प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर गांव में सोमवार की सुबह बूंदाबांदी के बीच आसमानी व्रजपात एक घर पर गिरने एक लाख रुपए से अधिक की क्षति पहुंची.हलांकि,शुक्र यह रहा कि इस दौरान किसी की जानमाल की क्षति नहीं हुई. लोग बाल –बाल बच गए. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि विशनपुर निवासी श्रवण चौरसिया के घर की छत के उपर ठनका गिरने से छत के उपर ईंट की रेलिंग टूटकर नीचे गिर गई, जिससे एलबेस्टस का छप्पर टूटकर चकनाचूर हो गया इस दौरान दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, इस घटना में घर के पंखे, टीवी, बोर्ड और बिजली के तार जलकर नष्ट हो गए, साथ ही छत में भी दरारें आ गईं. घटना के दौरान सुबह होने के कारण लोग कमरे से बाहर थे. जिससे जान माल का नुक्सान नहीं हुआ. पीड़ित के अनुसार, इस आपदा में लगभग एक लाख रुपये की क्षति हुई है.पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है और कसार थाना में इस घटना को लेकर लिखित आवेदन दिया है. अरियरी अंचलाधिकारी सीमा रंजन ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद इसकी की जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel