चंडी. चंडी थाना क्षेत्र के चंडी–बिहार शरीफ मुख्य सड़क पर सतनाग मोड़ से पहले खुशबू लाई भंडार के समीप नशे में धुत एक बाइक सवार ने सड़क पार कर रही एक युवती को धक्का मार दिया. हादसे के बाद बाइक सवार स्वयं भी सड़क किनारे गिर पड़ा. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल युवती को इलाज के लिए चंडी रेफरल अस्पताल लाया गया. इसी दौरान सूचना मिली कि बाइक सवार युवक नशे की हालत में है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी जानकारी चंडी थाना को दी गई. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि रेफरल अस्पताल में लाए गए नशे में धुत युवक के पास हथियार व कारतूस हो सकते हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और युवक की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पैंट की जेब से छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए. वहीं उसके द्वारा फेंका गया एक देशी कट्टा रेफरल अस्पताल परिसर स्थित सुधा स्टॉल के पास झाड़ी से बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी युवक को नगरनौसा थाना ले जाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से अल्कोहल जांच कराई, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई। गिरफ्तार युवक की पहचान चेरो ओपी क्षेत्र के तीरा गांव निवासी शनिचर मांझी के पुत्र मोहन मांझी के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

