चंडी. स्थानीय प्रखंड में 10 जून को पंचायत समिति की होने बाला बैठक को स्थगित कर दिया गया है पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को होने बाली थी लेकिन सोमवार को प्रखंड कार्यालय से पत्र निर्गत कर बैठक स्थगित करने की सूचना दिया गया है उसमें लिखा है कि प्रमुख के मंझले ससुर की मृत्यु उपरांत 10 जून को श्राद्धकर्म है. अचानक बैठक रद्द होने से पंचायत समिति सदस्य का एक खेमा क्षुब्ध- पंचायत समिति होने वाला बैठक के एक दिन पहले स्थगित होने की सूचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य का एक खेमा क्षुब्ध है क्षुब्ध पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार, सोनू कुमार, गौतम कुमार, मानती देवी, किरण देवी, पिंकी देवी, नूतन कुमारी, अंजू देवी, गीता देवी, मनीष कुमार ने कहा कि मंगलवार को बैठक होना था लेकिन अचानक सोमवार को बैठक स्थागित का सूचना मिला है इस मामले को लेकर बुधवार को डीएम से मिलेंगे. इस बात पर बीडीओ ने क्या कहा- बीडीओ राजदेव कुमार रजक ने कहा कि मैं छूटी पर था सोमवार जब कार्यालय आया तो इसकी सूचना मिला है बाद में बैठक की अगली तरीखा घोषित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है