बिंद (नालंदा). बिंद प्रखंड कार्यालय में बुधवार को सीएससी का काउंटर खोला गया. जिसका शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी जफरुद्दीन ने फीता काटकर किया. सीएससी का संचालक संजय पंडित, सुबोध कुमार ने बताया कि बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा दाखिल खारिज , परिमार्जन प्लस, भू-मापी आवेदन, एसएमएस अलर्ट सर्विस, एलपीएस आवेदन, पंजी देखना, लगान भुगतान, आर सी एम एस सुविधा, एवं खतियान की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएससी जिला प्रबंधक के निर्देशानुसार यह काउंटर खोला गया है. इसके माध्यम से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित व अन्य कार्य का निष्पादन किया जाएगा. इस कार्य के लिए बिहार सरकार द्वारा निर्धारित की गई राशि का भुगतान करना पड़ेगा. इस मौके पर कुलभूषण सिंह, धीरेंद्र कुमार, चंद्रमौली प्रसाद, मोहनबी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

