10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फार्मर रजिस्ट्री आइडी बनाने के लिए लगा शिविर

प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में 6 से 9 जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाई जा रही है.

परवलपुर. प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में 6 से 9 जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाई जा रही है. प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी शोहन कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का सरल, पारदर्शी एवं त्वरित लाभ प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है. इस पहल के माध्यम से किसानों की भूमि से संबंधित जानकारी, आधार संख्या और अन्य विवरणों को डिजिटल रूप से एकीकृत किया जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के किसान तक पहुंच सके. कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान अपने क्षेत्र के कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के हल्का कर्मचारी से संपर्क कर फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवा सकते है. इसके लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर तथा भूमि से संबंधित दस्तावेज अनिवार्य होंगे. प्रक्रिया के अंतर्गत ई-केवाईसी, भूमि दस्तावेजों का सत्यापन एवं ई-साइनिंग के बाद फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी तैयार की जाएगी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि शिवनगर व चौसंडा के पंचायत सरकार भवन,मई, पिलीच व अलांवा पंचायत के पंचायत भवन एवं परवलपुर नगरपंचायत के प्रखण्ड कृषि कार्यालय गौरवनगर में 9 जनवरी तक शिविर सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे. सीओ मोहित सिन्हा ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर शिविर में पहुंचकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री आईडी अवश्य बनवाएं और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel