20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

99 प्रतिशत मतदाताओं को मिला मतदाता सूचना पर्ची

मतदान कार्य में भाग लेने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में मतदाता सूचना पर्ची यानी वोटर इनफॉरमेशन स्लिप पहुंचने का काम यहां पूरा कर लिया गया है.

शेखपुरा. मतदान कार्य में भाग लेने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में मतदाता सूचना पर्ची यानी वोटर इनफॉरमेशन स्लिप पहुंचने का काम यहां पूरा कर लिया गया है. लगभग 99 प्रतिशत मतदाताओं को घर-घर जाकर बीएलओ ने मतदाता सूचना पर्ची उपलब्ध करा दिया है. शेष मतदाताओं से बीएलओ को मुलाकात नहीं हुई. बीएलओ ने सभी मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करने का भी प्रयास किया. मतदान केंद्र पर मिलने वाली सुविधा और साथ में मोबाइल ले जाने के बारे में भी जानकारी देने का प्रयास किया.

पीठासीन पदाधिकारी को मिलेगा 5250 रुपया

मतदान कार्य में भाग लेने वाले कर्मियों के बैंक खाते में मतदान ड्यूटी की राशि भेजी जाने का काम शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक-एक पीठासीन पदाधिकारी के साथ चार कर्मी तैनात रहेंगे. पीठासीन पदाधिकारी को इस साल 5250 रूपए की राशि दी जा रही है. जबकि पोल पदाधिकारी प्रथम और द्वितीय को 4050 रुपए तथा पोल कर्मी तृतीय को 3150 रुपए की राशि बैंक खाते में भेजी जा रही है. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के 582 मतदान केंद्रों पर लगभग 2600 मतदान कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जा रहा है. चुनाव ड्यूटी को लेकर 20 प्रतिशत मतदान कर्मियों को सुरक्षित भी रखा गया है. मतदान के लिए 275 से ज्यादा कमी जमुई जिला से भी लगाए जा रहे हैं. मतदान कर्मियों को 4 नवंबर के दिन मतदान केंद्र पर जाने संबंधी अंतिम नियुक्ति पत्र दी जाएगी और उन्हें 5 नवंबर को सुरक्षा बलों के साथ मतदान केंद्रों पर इवीएम और वीवीपैट के साथ मतदान सामग्री के साथ रवाना कर दिया जाएगा. मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए वाहन भी उनके साथ टैग किया जा रहे हैं.

सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की होगी वेब कास्टिंग

चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में इस बार सभी मतदान केंद्रों पर पूरी मतदान प्रक्रिया की वेब कास्टिंग की जाएगी. इसे लेकर जिले के सभी मतदान केदो पर इंटरनेट के साथ-साथ कैमरा आदि इंस्टॉल करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. चुनाव कार्य में पारदर्शिता को लेकर निर्वाचन कार्य में लगे स्थानीय अधिकारी से लेकर दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग और आम जनता मतदान केंद्रों पर हो रहे मतदान कार्य की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे. इस कार्य के निर्बाध संचालन को लेकर रविवार और सोमवार को परीक्षण के तौर पर ड्राई रन भी कराया जायेगा. जिसमें वेब कास्टिंग के दौरान आने वाले सभी तकनीकी कठिनाइयों को दूर कर लिया जायेगा. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि कर्नाटक स्थित बृहस्पति नेटवर्क कंपनी को पूरे जिले में वेब कास्टिंग की जिम्मेदारी दी गई है. सभी मतदान केदो पर बेव कास्टिंग के साथ-साथ वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गयी है. मतदान की पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में सभी प्रकार के प्रबंध किए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel