शेखपुरा. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान आधार नंबर को भी मान्य प्रमाण के रूप में ग्रहण करने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद पुनरीक्षण का कार्य लगभग शेखपुरा में पूरा कर लिया गया है. सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश के बाद आम मतदाताओं के साथ-साथ इस कार्य में लगे सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच व्याप्त तनाव में कमी आ गई और सभी ने एक साथ राहत की सांस ली. इसके पूर्व आम मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 11 प्रकार के मान्य कागजात जमा करने में पसीने छूट रहे थे. 24 जून से 26 जुलाई के बीच चलाये गये विशेष अभियान के दौरान सभी मतदाताओं से भरे हुए विशेष गणना प्रपत्र प्राप्त करने का काम किया गया था. चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में सभी मतदाताओं को 11 प्रकार के विशेष प्रमाण पत्र अपने पुनरीक्षण गणना फॉर्म के साथ जमा करना था. लेकिन, पिछले दिनों इस मामले में सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आधार नंबर को भी मान्य प्रमाण पत्र के रूप में स्वीकार करने के आदेश के बाद मतदाताओं को बड़ी राहत प्राप्त हुई. इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद जिले में प्रकाशित प्रारूप में कुल 485212 मतदाताओं के नाम प्रकाशित करते हुए उनसे दावा-आपत्ति और प्रमाण पत्र मांगे गये थे. इस अभियान के दौरान 26256 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा भी दिये गये थे. जिला निर्वाचन शाखा के निगरानी में सभी बीएलओ द्वारा प्रकाशित प्रारूप में से 99.78 प्रतिशत मतदाताओं का उनके गणना प्रपत्र के समर्थन में मान्य प्रमाण पत्र प्राप्त कर उसे वेबसाइट पर लोड कर दिया है. यह संख्या अभी तक 484158 है. गणना प्रपत्र के साथ मान्य प्रमाण पत्र के साथ वेबसाइट पर लोड करने के लिए अब मात्र जिले में 888 मतदाता शेष रह गये हैं, जिन्हें भी अब जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए उनके कागजात भी नाम और पता के साथ वेबसाइट पर लोड करते हुए इस कार्य का विधिवत समापन कर दिया जायेगा. 2658 दावा और आपत्ति प्राप्त चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के प्रकाशित प्रारूप पर अभी तक 2658 दावा और आपत्ति प्राप्त हो चुके हैं. इन सभी के निबटारे का काम तेजी से किया जा रहा है. दावा-आपत्ति का यह आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से प्राप्त हुए हैं. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि सबसे ज्यादा 1271 आवेदन नए मतदाताओं ने अपने नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया है. जबकि 1189 मतदाता ने प्रारूप में प्रकाशित नाम के त्रुटि को सुधारने के लिए आवेदन दिया है. दावा-आपत्ति के दौरान 208 आवेदन लोगों के नाम हटाने के लिए भी दिए गए. दावा आपत्ति देने का यह कार्य एक सितंबर तक जारी रहेगा. उसके बाद सभी विवादों और शिकायतों का निपटारा करते हुए 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा, जिसके आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. जिले में मतदाता सूची प्रारूप के प्रकाशन के बाद एक अगस्त से दावा-आपत्ति का काम किया जा रहा है. दावा-आपत्ति को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंड मुख्यालयों के अलावा बरबीघा और शेखपुरा नगर क्षेत्र में एक-एक कैंप का आयोजन किया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त सोमवार को पहुंचेंगे शेखपुरा शेखपुरा. प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सोमवार को यहां पहुंचकर मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. मुंगेर से यहां आने के बाद हुए जिले के मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ इस मामले में बैठक कर विचार-विमर्श करते हुए इस कार्य को प्रभावित तरीके से क्रियान्वयन के लिए तथ्यों को साझा करेंगे. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि प्रमंडलीय आयुक्त चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में मतदाता सूची पुनरीक्षण के नामित प्रेक्षक होते हैं. यहां पहुंचने के बाद वे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारियों जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी आदि के साथ बैठक कर इस कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

