8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष छापेमारी में एक ही रात में 79 गिरफ्तार

नालंदा जिला पुलिस ने छह दिसंबर की रात जिलेभर में विशेष छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें सभी थाना अध्यक्ष, अंचल निरीक्षक और वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस समन्वित कार्रवाई में कुल 79 आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी.

बिहारशरीफ. नालंदा जिला पुलिस ने छह दिसंबर की रात जिलेभर में विशेष छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें सभी थाना अध्यक्ष, अंचल निरीक्षक और वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस समन्वित कार्रवाई में कुल 79 आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी. हिलसा थाना ने सर्वाधिक 07 गिरफ्तारी की, जबकि तेल्हारा और रहुई थाना ने 5-5 अभियुक्तों को पकड़ा. अभियान में बड़े मामलों में भी महत्वपूर्ण सफलता मिली. हत्या के प्रयास के मामलों में 16, दहेज हत्या में 02, शस्त्र अधिनियम में 02, तथा पुलिस पर हमले के मामलों में 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए. वहीं अवैध शराब के 14 मामलों में कार्रवाई करते हुए 28.95 लीटर विदेशी शराब और 18 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुई. वारंट से संबंधित कार्रवाई में 35 अभियुक्त पकड़े गए, जिसमें मानपुर थाना द्वारा 3 कुर्की वारंट में की गई गिरफ्तारी शामिल है. इसके अलावा शेखोपुरसराय थाना कांड के अभियुक्त सिद्धार्थ चंद पासवान उर्फ करीमन पासवान, बुधन यादव और छब्बू यादव उर्फ उमेश यादव को शेखपुरा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. अभियान के दौरान 18 अजमानती वारंटों का निष्पादन किया गया. ट्रैफिक व अन्य उल्लंघनों में 73 वाहनों से 1,07,500 का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक मोटरसाइकिल भी जप्त की. नालंदा पुलिस की यह व्यापक कार्रवाई अपराध पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बेहद प्रभावी मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel