17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्क्रूटनी में 75 उम्मीदवारों के पर्चे स्वीकृत व 27 अस्वीकृत

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र की सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) शनिवार को पूरी कर ली गई.

बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र की सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) शनिवार को पूरी कर ली गई. चुनाव आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, जिलेभर में कुल 102 नामांकन दाखिल किए गए थे, जिनमें से 75 उम्मीदवारों के आवेदन सही पाए गए, जबकि 27 आवेदन कागज़ी त्रुटियों और दस्तावेजों की कमी के कारण अस्वीकृत कर दिए गए. दिलचस्प बात यह रही कि जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से किसी बड़े राजनीतिक दल के उम्मीदवार का नामांकन रद्द नहीं हुआ. सभी प्रमुख दलों जदयू, राजद, भाजपा, कांग्रेस और जन सुराज के उम्मीदवारों के कागजात सही पाए गए हैं. सातों विधानसभा क्षेत्रों में हरनौत सबसे आगे रहा, जहां कुल 18 नामांकन दाखिल हुए, जिनमें से 14 उम्मीदवारों के पर्चे स्वीकृत हुए हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि हरनौत में मुकाबला इस बार काफी बहुकोणीय और दिलचस्प रहेगा, क्योंकि बड़े दलों के साथ कई निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं. इस बार जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में 16 से अधिक उम्मीदवार नहीं बचे हैं. ऐसे में किसी भी सीट पर ईवीएम में दूसरी बैलेट यूनिट जोड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. सामान्यतः 16 से अधिक उम्मीदवार होने पर अतिरिक्त यूनिट जोड़ी जाती है. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि कई उम्मीदवारों ने सुरक्षा के तौर पर एक से अधिक नामांकन फॉर्म दाखिल किए थे. स्क्रूटनी में इन फॉर्मों का मिलान कर एक ही उम्मीदवार का एक नामांकन वैध माना गया. स्क्रूटनी पूरी होने के बाद अब नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस बार जिले की सातों सीटों पर मुकाबला बेहद प्रतिस्पर्धी और रोमांचक रहेगा. मुख्य दलों के पारंपरिक उम्मीदवारों के साथ-साथ कई नए और निर्दलीय चेहरे भी मतदाताओं को आकर्षित कर रहे हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नामांकन की स्थिति विधानसभा क्षेत्र- स्वीकृत -अस्वीकृत नालंदा -10- 2 हरनौत -14- 4 बिहारशरीफ- 12- 8 राजगीर -7- 6 इस्लामपुर-13- 1 हिलसा -11- 3 अस्थावां -8- 3 कुल- 75- 27 बिहारशरीफ विधान सभा में 12 उम्मीदवार का आवेदन स्वीकृत, आठ अस्वीकृत बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र: उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट, कई नामांकन स्वीकृत और कुछ अस्वीकृत बिहारशरीफ. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. चुनाव कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार, कई उम्मीदवारों के पर्चे स्वीकृत हुए हैं, जबकि कुछ उम्मीदवारों के पर्चे अस्वीकृत कर दिए गए हैं. इनमें सूची में कुछ नाम कई बार दर्ज हैं, जैसे ओमै़र खान, वलाराम दास, मनोज कुमार टांटी, दिनेश कुमार और डॉ. सुनील कुमार. विश्लेषकों का कहना है कि बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र इस बार विभिन्न दलों और सक्रिय निर्दलीय उम्मीदवारों के कारण काफी प्रतिस्पर्धात्मक और रोचक रहने वाला है. चुनावी सरगर्मी के साथ मतदाता इस सीट पर विशेष नजर बनाए रखेंगे. स्वीकृत उम्मीदवार: ओमै़र खान – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राकेश पासवान – निर्दलीय मनोज कुमार – आम आदमी पार्टी शिव कुमार यादव – कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया अमित कुमार – निर्दलीय वलाराम दास – बहुजन समाज पार्टी सरस्वती कुमारी – निर्दलीय दिनेश कुमार – जन सुराज पार्टी मनोज कुमार तांती – निर्दलीय मोहित कुमार – निर्दलीय डॉ. सुनील कुमार – भारतीय जनता पार्टी अस्वीकृत उम्मीदवार: एमडी रियाज़ उद्दिन – निर्दलीय राजत कुमार – जागरूक जनता पार्टी राकेश कुमार – पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) प्रफुल्ल कुमार – निर्दलीय राजकुमार – विकास वंचित इंसान पार्टी अफरीन सुल्ताना – निर्दलीय शशिरंजन सुमन – नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी अशोक कुमार – निर्दलीय नालंदा विधान सभा क्षेत्र में 10 उम्मीदवार की आवेदन स्वीकृत, दो रिजेक्ट बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर नालंदा विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. चुनाव आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार कई उम्मीदवारों के पर्चे स्वीकृत हुए हैं, जबकि कुछ उम्मीदवारों के पर्चे अस्वीकृत किए गए हैं. इस सूची में कई नाम दोहराए गए हैं, जैसे कौशलेंद्र कुमार, बैजनाथ प्रसाद, श्रवण कुमार और कुमारी पूनम सिन्हा, जो अलग-अलग नामांकन फॉर्म में दर्ज हैं. विश्लेषकों का कहना है कि नालंदा विधानसभा क्षेत्र में इस बार मुख्य दलों और सक्रिय निर्दलीय उम्मीदवारों की भागीदारी चुनाव को और रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक बना रही है. स्वीकृत उम्मीदवार: अभि कुमार – विकास वंचित इंसान पार्टी गौतम राजवंशी – मूलनिवासी समाज पार्टी रोशन कुमार – आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) कौशलेंद्र कुमार – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बैजनाथ प्रसाद – भारतीय जवान किसान पार्टी धर्मेंद्र पासवान – राष्ट्रीय समाजवादी लोक अधिकार पार्टी श्रवण कुमार – जनता दल (यूनाइटेड) दिलीप कुमार – पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) कुमारी पूनम सिन्हा – जन सुराज पार्टी प्रियदर्शी अशोक – बहुजन समाज पार्टी अस्वीकृत उम्मीदवार: जितेंद्र कुमार – द प्लुरल्स पार्टी धीरेज कुमार – निर्दलीय राजगीर विधानसभा सीट: 7 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकृत, 6 पर्चे खारिज बिहारशरीफ. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजगीर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. चुनाव अधिकारियों द्वारा जारी सूची के अनुसार, 7 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकृत कर दिए गए हैं, जबकि 6 उम्मीदवारों के पर्चे अस्वीकृत हुए हैं. स्वीकृत की सूची में कुछ नाम कई बार दर्ज हैं, जैसे विश्वनाथ चौधरी, कौशल किशोर और सत्येंद्र कुमार, जो अलग-अलग नामांकन फॉर्म में शामिल हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार राजगीर विधानसभा क्षेत्र में मुख्य दलों और सक्रिय निर्दलीय उम्मीदवारों की मौजूदगी मुकाबले को और रोमांचक बना रही है. उम्मीदवारों की विविधता और कई दलों की भागीदारी से यह सीट इस चुनाव में काफी प्रतिस्पर्धात्मक रहने की संभावना है. स्वीकृत उम्मीदवार: मनोज देवी – मूलनिवासी समाज पार्टी विजय पासवान – निर्दलीय सत्येंद्र कुमार – जन सुराज पार्टी उग्रसेन पासवान – निर्दलीय विश्वनाथ चौधरी – कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) अंजली रॉय – निर्दलीय कौशल किशोर – जनता दल (यूनाइटेड) अस्वीकृत उम्मीदवार: अमरजीत कुमार – बहुजन समाज पार्टी देवराज राजवंशी – सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी नगीना पासवान – निर्दलीय इंदाल पासवान – लोक शक्ति पार्टी (लोकतांत्रिक) अंजली रॉय – निर्दलीय जगदेव रविदास – राष्ट्रीय आम जन सेवा पार्टी हरनौत विधानसभा क्षेत्र में 14 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकृत, 4 पर्चे अस्वीकृत बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर हरनौत विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. चुनाव अधिकारियों द्वारा जारी सूची के अनुसार, कुल 14 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 4 उम्मीदवारों के पर्चे अस्वीकृत हुए हैं. इस सूची में कुछ नाम दोहराए गए हैं, जैसे कमलेश पासवान और हरी नारायण सिंह, जो विभिन्न नामांकन फॉर्म में दर्ज हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि हरनौत विधानसभा क्षेत्र इस बार काफी प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक रहने वाला है. बड़े दलों के साथ कई सक्रिय निर्दलीय उम्मीदवारों की भागीदारी से चुनाव का मुकाबला और दिलचस्प होने की संभावना है. स्वीकृत उम्मीदवारों में प्रमुख नाम: अरुण कुमार – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिंटू पासवान – निर्दलीय धनंजय कुमार – विकास वंचित इंसान पार्टी इंद्रसेन प्रियदर्शी – राष्ट्रीय सनातन पार्टी कमलेश पासवान – जन सुराज पार्टी प्रेम रंजन कुमार – लोकतांत्रिक लोकहित पार्टी धर्मेंद्र कुमार – आम आदमी पार्टी कन्हैया लाल यादव – भारतीय पार्टी (लोकतांत्रिक) विनय भूषण कुमार – निर्दलीय अनिरुद्ध कुमार – निर्दलीय हरी नारायण सिंह – जनता दल (यूनाइटेड) अस्वीकृत उम्मीदवार: पंकज कुमार – निर्दलीय दिवेश कुमार – निर्दलीय रवि गोल्डन कुमार – निर्दलीय धर्मेंद्र कुमार – आम आदमी पार्टी अस्थावां विधान सभा क्षेत्र में आठ उम्मीदवार का नामांकन स्वीकृत, तीन के पर्चे खारिज बिहारशरीफ. अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव के लिए नामांकन जांच प्रक्रिया पूरी हो गई है. चुनाव कार्यालय से जारी सूची में कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से आठ के नामांकन पत्र स्वीकृत कर दिए गए हैं, जबकि तीन उम्मीदवारों के पर्चे खारिज हो गए हैं. स्वीकृत उम्मीदवारों में इस बार सत्ताधारी दल से लेकर विपक्ष और नए दलों तक की मौजूदगी दिख रही है. इनमें जदयू, राजद, जन सुराज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम), सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) और दो निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. इन नामों के स्वीकृत होने के साथ ही अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. जदयू और राजद के बीच सीधी टक्कर की संभावना जताई जा रही है, वहीं जन सुराज और बसपा जैसे दल भी मतदाताओं में पैठ बनाने की कोशिश में हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों की मौजूदगी मुकाबले को और दिलचस्प बना रही है. नामांकन अस्वीकृत तीनों निर्दलीय गौरी कुमार, जितेंद्र कुमार (पिता – कृष्णनंदन प्रसाद) और अरमान देव का नाम है. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, इन नामांकनों में कागजी त्रुटियां और आवश्यक दस्तावेजों की कमी पाई गई थी जिसके चलते इन्हें अस्वीकृत किया गया. अब नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद अस्थावां सीट पर उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि इस बार यह क्षेत्र कई नए चेहरों और अप्रत्याशित समीकरणों के कारण काफी रोचक मुकाबला देखने वाला है. स्वीकृत उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है — जितेंद्र कुमार (पिता – श्री जमादार) — निर्दलीय उम्मीदवार बनवारी कुमार — बहुजन समाज पार्टी हिमांशु कुमार पासवान — आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) दीपक कुमार विद्यार्थी — सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) जितेंद्र कुमार — जनता दल (यूनाइटेड) शबनम लता — निर्दलीय रवि रंजन कुमार — राष्ट्रीय जनता दल लता सिंह — जन सुराज पार्टी इस्लामपुर विधानसभा सीट पर 13 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकृत, एक पर्चा रद्द बिहारशरीफ. इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मुकाबले का चित्र साफ़ होने लगा है. नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 13 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार कर लिए गए हैं, जबकि एक उम्मीदवार का पर्चा खारिज कर दिया गया है. इस बार इस्लामपुर में राजनीति के मैदान में बड़े दलों के साथ कई निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. स्वीकृत उम्मीदवारों में जदयू, राजद, जन सुराज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, लोहिया जनता दल, भारतीय मोमिन फ्रंट, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) और कई निर्दलीय चेहरे शामिल हैं. हालांकि, दिलचस्प बात यह रही कि जदयू के उम्मीदवार रुहैल रंजन का एक नामांकन पत्र स्वीकृत, जबकि दूसरा अस्वीकृत कर दिया गया है. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि यह तकनीकी कारणों से हुआ, क्योंकि एक ही उम्मीदवार द्वारा दो नामांकन दाखिल किए गए थे. अब नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इतने अधिक निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय या बहुकोणीय हो सकता है, जिससे मुख्य दलों की राह कठिन होने वाली है. स्वीकृत उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है: मनोज जमादार — निर्दलीय सुगौली प्रसाद — पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) तनुजा कुमारी — जन सुराज पार्टी दिनकर कुमार — राष्ट्रीय समाजवादी लोक अधिकार पार्टी विकास कुमार गौरव — लोहिया जनता दल मीतू कुमारी — निर्दलीय राकेश कुमार रौशन — राष्ट्रीय जनता दल बिपिन मिस्त्री — बहुजन समाज पार्टी रुहैल रंजन — जनता दल (यूनाइटेड) रंजीत कुमार — निर्दलीय कुमार हरिचरण सिंह यादव — भारतीय मोमिन फ्रंट अजय कुमार सिन्हा — निर्दलीय सीताराम सिंह — निर्दलीय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel