बिहारशरीफ. जिले के आठ प्रखंडों के 540 प्राइमरी शिक्षकों को सतत व्यवसायिक विकास योजना के तहत 6 मई से 11 मई तक आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. अस्थावा, बेन, बिंद तथा बिहार शरीफ प्रखंडों के कल 260 शिक्षकों को डाइट विक्रम, पटना में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसी प्रकार चंडी, एकंगरसराय, गिरियक तथा हरनौत प्रखंडों के कुल 280 शिक्षकों को पीटीईसी महेंद्रु, पटना में प्रशिक्षण दिया जाएगा. सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए एक दिन पूर्व ही अर्थात 5 मई की शाम में ही अपने-अपने प्रशिक्षण स्थल पर योगदान देना आवश्यक है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सतत व्यवसायिक विकास योजना के तहत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है. इस वर्ष 2024- 25 में भी राज्य के शिक्षकों का प्रशिक्षण राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा कराया जा रहा है. जिले के चयनित शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य है. प्रशिक्षण में देर से पहुंचने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण में शामिल नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है