हिलसा. शहर के बैंकों से रुपये निकासी करने वाले ग्राहक इन दिनों उचक्के के निशाने पर हैं. शहर में उचक्के का एक मजबूत नेटवर्क इन दिनों काफी सक्रिय है. सोमवार को योगीपुर मोड स्थित एसबीआई बैंक से 50 हजार रुपये निकासी कर योगीपुर मोड साइकिल खड़ा किये जिसमे थैला मे पैसा एवं बैक के पासबुक, पेंसनर बुक, चेक था, और गांव के एक व्यक्ति से वार्तालाप करने लगे इधर एक उच्चका साइकिल में से थैला निकाला भाग, उसे व्यक्ति से वार्तालाप देखा तो साइकिल से थैला गायब था. रिटायर फौजी थाना क्षेत्र के घरमपुर गांव निवासी वुर्धनाम साव के पुत्र कामेश्वर साव है, पीड़ित रिटायर फौजी कामेश्वर साव ने बताया कि हमारे पुत्र अशोक साव के मौत हो चुकी है, जनवरी महीना में मृतक अशोक साव की पुत्री जो मेरे पोती है उसकी शादी के लिए पैसे निकाले थे. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु हिलसा थाना पुलिस शहर के कई स्थानों पर प्रतिदिन बाहन चेकिंग अभियान चला रही है. समय-समय पर ऐसी घटना न घटे जिसको लेकर बैंक एवं आसपास इलाके में लगातार पुलिस गस्ती कर रही है. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

