बिहारशरीफ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा वार्षिक माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा- 2026 को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी है. इसके तहत परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का अनुमोदन तथा अन्य तैयारियां की गयी है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2026 को लेकर जिले में कुल 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से बिहार शरीफ अनुमंडल में कुल 31 परीक्षा केंद्र, हिलसा अनुमंडल क्षेत्र में पांच परीक्षा केंद्र तथा राजगीर अनुमंडल क्षेत्र में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसी प्रकार मैट्रिक परीक्षा- 2026 में बिहारशरीफ अनुमंडल में कुल 18 परीक्षा केंद्र, हिलसा अनुमंडल तथा राजगीर अनुमंडल में 9- 9 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. माध्यमिक परीक्षा 2026 में जिले के लगभग 38 हजार परीक्षार्थी जबकि उच्च माध्यमिक की वार्षिक परीक्षा में लगभग 40 हजार परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. परीक्षा के दो फरवरी से जबकि मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2026 से निर्धारित है. जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा भी जिले में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा वीक्षकों की सूची आदि बनाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

