बिहारशरीफ. गोखुलपुर थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की. थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव स्थित एक खंधा से पुलिस ने गैलन में रखी 20 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की है. साथ ही, मौके पर मौजूद लगभग 200 लीटर अर्धनिर्मित (छोआ) शराब को विनष्ट कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवम कुमार सुमन ने बताया कि कार्रवाई के दौरान शराब बनाने के उपकरण और कच्चे माल को भी नष्ट किया गया.उन्होंने कहा कि इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है