10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 19 शिक्षकों ने नहीं लिया प्रशिक्षण में भाग

विगत 13 से 17 मई तक जिले के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों के 240 शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन डायट नूरसराय नालंदा में किया गया था.

बिहारशरीफ. विगत 13 से 17 मई तक जिले के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों के 240 शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन डायट नूरसराय नालंदा में किया गया था. इस आवासीय प्रशिक्षण में सभी चयनित शिक्षकों को शामिल होना आवश्यक था. लेकिन जिले के बिहार शरीफ प्रखंड के 13 तथा इस्लामपुर प्रखंड के 06 शिक्षकों ने बिना किसी सूचना के प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए हैं. प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट नूरसराय की प्रभारी प्राचार्य डॉ फरहत जहां के द्वारा ऐसे सभी 19 शिक्षकों की सूची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को उपलब्ध कराई गई है, जिन्होंने प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया है. प्रशिक्षण केंद्र से प्राप्त सूची के आधार पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो शाहनवाज के द्वारा पत्र जारी कर ऐसे सभी शिक्षकों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई है. इन 19 शिक्षकों में 13 शिक्षक बिहारशरीफ प्रखंड के हैं जबकि 06 शिक्षक इस्लामपुर प्रखंड के हैं. स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel