संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में लंबे समय से लंबित बहाली प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए राजनीतिक विज्ञान विषय में 18 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति कर दी गयी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि नियुक्ति बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अनुशंसा पर की गयी है. सभी चयनित सहायक प्राध्यापकों को 15 दिनों के भीतर अपने-अपने पदस्थापित कॉलेज में ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है. अधिसूचना के अनुसार इन सहायक प्राध्यापकों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे-लेवल 10 पर 57,700 से 1,82,400 रुपये तक वेतनमान मिलेगा. नियुक्तियों को प्रारंभिक दो वर्षों के लिए प्रोबेशन अवधि पर रखा गया है. इस अवधि में प्रदर्शन और नियमों का अनुपालन संतोषजनक रहने पर सेवा नियमित मानी जायेगी. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी वर्तमान में कहीं कार्यरत हैं, उन्हें अपने संस्थान से मूल ‘रिलीविंग सर्टिफिकेट’ जमा कराना होगा. साथ ही ज्वाइनिंग से पहले कुलसचिव कार्यालय से क्लियरेंस प्रमाणपत्र प्राप्त करना अनिवार्य है. यदि प्रस्तुत किसी प्रमाणपत्र को किसी स्तर पर फर्जी अथवा छेड़छाड़ युक्त पाया गया, तो नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी. नियुक्त सहायक प्राध्यापकों को जीजे कॉलेज बिहटा, एएनएस कॉलेज बाढ़, आरएलएसवाइ कॉलेज बख्तियारपुर, जेडी वीमेंस कॉलेज पटना, नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ, आरआरएस कॉलेज मोकामा, गंगा देवी महिला महाविद्यालय पटना, एमडी कॉलेज नौबतपुर, एसपीएम कॉलेज उदंतपुरी, एसयू कॉलेज हिलसा, राजगीर डिग्री कॉलेज सहित विभिन्न महाविद्यालयों में पदस्थापित किया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार प्रो अबु बकर ने अधिसूचना जारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

