14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारा मेडिकल की परीक्षा से 16 अभ्यर्थी निष्कासित

जिले में रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा की प्रथम पाली में पारा मेडिकल कोर्स की प्रवेश प्रतियोगिता आयोजित की गई.

बिहारशरीफ. जिले में रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा की प्रथम पाली में पारा मेडिकल कोर्स की प्रवेश प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस परीक्षा में दो अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों से कुल 16 अभ्यर्थियों को कदाचार आदि के मामले में परीक्षा से निष्कासित किया गया है. इनमें से सर्वाधिक आरपीएस स्कूल कचहरी रोड परीक्षा केंद्र से कुल 15 अभ्यर्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया है. जबकि सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल बिहारशरीफ परीक्षा केंद्र से भी एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा के लिए जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इनमें से प्रथम पाली की परीक्षा में पारा मेडिकल की प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 5571 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद थी. इनमें से 4998 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 573 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. इसी पाली की परीक्षा के दौरान 16 परीक्षार्थियों को दो परीक्षा केन्द्रों से कदाचार आदि के मामले में निष्कासित किया गया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी में कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था.

द्वितीय पाली की परीक्षा में मात्र एक तिहाई अभ्यर्थी ही हुए शामिल:

इसी परीक्षा के तहत द्वितीय पाली की परीक्षा में पारा मेडिकल मैट्रिक स्तर के लिए कुल चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 1291 अभ्यर्थी आवंटित किए गए थे. द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए आरपीएस स्कूल कचहरी रोड, डैफोडिल पब्लिक स्कूल मंगलास्थान, सदर आलम मेमोरियल स्कूल कागजी मोहल्ला तथा बिहार टाउन हाई स्कूल बिहारशरीफ में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा में लगभग एक तिहाई परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए हैं. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. उन्होंने बताया कि द्वितीय पाली की परीक्षा में मात्र 368 अभ्यर्थी ही परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित हुए. जबकि 923 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. जिले में दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजित की गई.

प्रथम पाली की परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थी:-

केंद्र का नाम———-अभ्यर्थी——— अनुपस्थिति

आरपीएस स्कूल कचहरी रोड——— 699———- 102

डैफोडिल पब्लिक स्कूल———-598———– 83

सदर अलम मेमोरियल स्कूल——- 589———– 69

बिहार टाउन हाई स्कूल ————500———– 39

मॉडल मध्य विद्यालय कमरुद्दीनगंज———398——– 36

नेशनल हाई स्कूल शेखाना——— 397———-27

आदर्श प्लस टू हाई स्कूल——— 299————18

कन्या मध्य विद्यालय कमरुद्दीनगंज——- 296———31

एसएस बालिका प्लस टू विद्यालय ———-299———28

जवाहर कन्या उच्च विद्यालय——– 300———21

कैंब्रिज स्कूल पहडपुरा——— 299———-30

सोगरा हाई स्कूल बिहारशरीफ ————- 299———-35

पीएल साहू हाई स्कूल सोहसराय ————- 299————-30

गर्ल्स हाई स्कूल सोहसराय——— 299————-24

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel