हिलसा़ प्रखंड के पांच परीक्षा केंद्र पर बुनियादी साक्षरता महा परीक्षा रविवार को आयोजित की गई जिसमें महादलित दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग से 15 से 45 की नवसाक्षर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कभी अपना नाम तक नहीं लिख पाने वाली महिलाएं आज कलम थाम कर परीक्षा देते हुए नजर आए, महा परीक्षा में सबसे खास बात यह रही कि किसी भी परीक्षार्थी को फेल नहीं किए जाएंगे, महिलाओं के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें ग्रेड दिया जाएगा, प्रखंड शिक्षा अधिकारी नीतेश कुमार रंजन जानकारी दिया की पांच परीक्षा केंद्र पर लिखित परीक्षा ली गई है, जिसमें 1384 महिलाएं शामिल हुए हैं, शिक्षा सेवक राजेश चौधरी, उमाशंकर माझी,राम प्रवेश चौधरी, एजाज आलम, किशोर मांझी एवं 26 शिक्षा सेवक कर्मी मरकज उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

