15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलशयात्रा में 1001 महिलाएं हुई शामिल

सदर प्रखंड के गवय पंचायत क्षेत्र अंतर्गत गवय गांव में नवनिर्मित मंदिर में परमेश्वरी मां भगवती प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा की पूजा शुरू हो गयी.

शेखपुरा. सदर प्रखंड के गवय पंचायत क्षेत्र अंतर्गत गवय गांव में नवनिर्मित मंदिर में परमेश्वरी मां भगवती प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा की पूजा शुरू हो गयी. बुधवार को कलश शोभा यात्रा के साथ इस प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत हो गई. इस कलश शोभायात्रा में 1001 कन्या और महिलाएं शामिल हुए. यह शोभायात्रा गांव के यज्ञ स्थल से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त हो गया. इस दौरान पूरा गांव भक्ति भाव में डूबा रहा. इस शोभायात्रा यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह शामिल हुए. कलश शोभायात्रा के बाद गुरुवार से 9दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शुरू हो जाएगा. प्रतिष्ठान के अंतिम दिन माता की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर लिया गया है. इसको लेकर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन कर्ताओं ने बताया कि परा अंबा मां जगदंबा की असीम कृपा से नवनिर्मित मंदिर में परमेश्वरी मां भगवती जी की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. इस मंदिर में मां भगवती के अलावे मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, मां गायत्री, अर्धनरेश्वर, राधा कृष्ण और राम दरबार की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. 9 दिवसीय कार्यक्रम में पूरे गांव का सहयोग मिल रहा है. जिसमें श्री श्री 1008 श्री शत चंडी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 9 दिवसीय देवी भागवत कथा का भी आयोजन किया जाएगा. बुधवार से शुरू होकर 9 मई तक इसका अनुष्ठान किया जाएगा. इस अनुष्ठान में काशी से चलकर यज्ञ आचार्य डॉक्टर पंकज शास्त्री आये है जबकि भागवत कथा वाचक अनुराग शास्त्री भी शामिल हुए. इस पूरे अनुष्ठान में यज्ञ, रामलीला, रासलीला और देवी कथा का आयोजन किया जा रहा है. बच्चों की मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले भी लगाए गए हैं. इस मौके पर ग्रामीणों में मुनेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, सुधीर कुमार, धीरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel