14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार, पटना एयरपोर्ट पर रद्द रहे 14 विमान

Bihar Weather News Updates बिहार के कई इलाकों में बुधवार को तेज हवा के साथ सामान्य से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. आइएमडी (IMD) के मुताबिक, इस दौरान मेघ गर्जन और ठनका के भी आसार हैं.

Bihar Weather News Updates बिहार के कई इलाकों में बुधवार को तेज हवा के साथ सामान्य से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. आइएमडी (IMD) के मुताबिक, इस दौरान मेघ गर्जन और ठनका के भी आसार हैं. विशेष रूप से इस तरह के आसार साउथ मध्य और साउथ पश्चिम में संभावित हैं. इसलिए उस इलाके को लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

आइएमडी के आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली हवाएं मिल रही हैं. इस वजह से इस इलाके में एक-दो दिन मौसमी उपद्रव खड़े हो सकते हैं. दूसरी तरफ प्रदेश से दक्षिणी हिस्से से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. दरअसल, इन परिस्थितियों की वजह से प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कुछ कमजोर हुआ है.

इधर, मंगलवार को प्रदेश दक्षिण-पश्चिमी भूभाग में कई जगह बारिश दर्ज की गयी है. इसमें औरंगाबाद, डेहरी, रफीगंज, चांद, मोहनियां, दाउदनगर और भभुआ आदि इलाकों में दो से सात मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गयी है.

इन सबके बीच, मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर आने-जानेवाले 14 विमान रद्द रहे. इसमें 11 विमान केवल दिल्ली की रद्द रही. इसके अलावा बेंगलुरु की तीन विमान रही. पांच विमान देर से उड़े. तीन-तीन घंटा देर से आने व उड़ने के कारण यात्री परेशान रहे. इससे एयरपोर्ट पर गहमागहमी रही. रद्द विमानों की सूचना पहले से यात्रियों को दिये जाने से परेशानी कम हुई.

रद्द विमानों में गो फर्स्ट की जी8 2512, जी8 229, जी8 132, जी2511, जी8 231, जी8 144, जी8 143 , जी8 131 दिल्ली, इंडिगो की 6इ 761 दिल्ली विस्तारा की यूके 717 व 718 दिल्ली की विमान रही. गो फर्स्ट की जी8 874 व 873 बेंगलुरु,इंडिगो की 6इ 485 बेंगलुरु विमान रद्द रही. वहीं जी8 273 व 274 बेंगलुरु, एसजी 7732 चेन्नइ व एसजी 731 हैदराबाद की विमान तीन घंटा देर से आयी. , जी8 351 मुंबई की विमान भी तीन घंटे देर से उड़े.

Also Read: Bihar Corona News: पटना AIIMS में भर्ती सारण की महिला की मौत, कुल 50 मरीजों का चल रहा इलाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें