मुख्य बातें
Bihar Weather update बिहार के लोगों को शीघ्र ही गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में एक दो दिनों के अंदर मौसम ठीक हो जाएगा. पिछले कुछ दिनों से बिहार का तापमान लगातार ऊपर जा रहा था. तपती गर्मी (Bihar Weather Forecast) के कारण बिहार के लोग हाल बेहाल हो गए थे. पांच जिलों की हालात सबसे ज्यादा गंभीर थी. राजधानी पटना, गया, शेखपुरा समेत 5 जिले में पारा 43 डिग्री के पार हो गया था. प्रदेश में 21 अप्रैल तक अधिकतम तापमान में उछाल के आसार हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दावा किया है कि 22 अप्रैल से पारे में गिरावट आ सकती है.
