16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather : उत्तर बिहार में जेट स्ट्रीम ने बदला मौसम, गुजरी सीजन की सबसे ठंडी रात

Bihar Weather: ठंड के इजाफा से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. लोगों की मानें तो दो तीन दिनों से ठंड में और बढ़ोत्तरी हुई है. इस ठंड के बीच लगातार दो तीन दिनों से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोगों का कहना है कि शाम होते ही ठंड का असर बढ़ जा रहा है और सुबह धूप निकलने के बाद ही राहत मिलती है, जबकि बुधवार को सुबह सात बजे धूप निकलने के बाद भी ठंड का असर परेशान कर रहा था

Bihar Weather : गोपालगंज. जेट स्ट्रीम के सक्रिय होने और उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से ठंड बढ़ने लगी है. जेट स्ट्रीम के सक्रिय होने और उसके अपने बिंदु से नीचे आने की वजह से उत्तर बिहार में रात के समय ठंड बढ़ गयी है. गोपालगंज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पर पहुंच गया. एक दिन पहले की अपेक्षा इसमें एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है, जबकि निर्धारित सामान्य तापमान से इसमें 2.4 डिग्री की कमी आयी है.

जेट स्ट्रीम के नीचे आने से ठंड बढ़ी

मौसम विज्ञानी ने बताया कि गुरुवार को गोपालगंज व उसके आसपास के इलाके में आसमान में बादलों के छाये रहे. इससे दिन का तापमान दो डिग्री की बढोतरी दर्ज की गयी. उसके बाद अगले तीन दिनों तक बनी रह सकती है. मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि एक तरफ उत्तर पश्चिमी हवा चलनी शुरू हो गयी हैं, तो दूसरी तरफ उत्तरी और दक्षिण गोलार्द्ध के बीच चलने वाली जेट स्ट्रीम के नीचे आने से ठंड बढ़ रही है. ऐसे में जाड़ा अब धीरे-धीरे बढ़ेगा. रात के साथ दिन में धूप का असर नम होगा.

गोपालगंज में एक्यूआइ सुबह सात बजे

  • हजियापुर में 117 एक्यूआइ
  • पुलिस लाइन में 129 एक्यूआइ
  • राजेंद्र नगर में 127 एक्यूआइ

कोहरा तेज होने से दृश्यता का संकट और बढ़ेगा

बुधवार को दिन का तापमान शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में एक डिग्री लुढ़ककर 24.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. जबकि रात का तापमान 12.3 डिग्री दर्ज हुआ. इसमें और कमी आ सकती है. ऐसे में सुबह के समय कोहरा भी शुरू होगा. अभी क्योंकि हवाएं नहीं चल रही थीं तो धुंध और प्रदूषण की वजह से सुबह के समय दृश्यता 200 मीटर तक कम हो गयी थी. आने वाले दिनों में कोहरा तेज होने से दृश्यता का संकट और बढ़ेगा.

क्या होती है जेट स्ट्रीम

मौसम विज्ञानी ने बताया कि जेट स्ट्रीम वायुमंडल की ऊपरी परत में पश्चिम से पूर्व दिशा में बहने वाली तेज, संकरी और लहरदार हवा की धाराएं होती हैं, जो गर्म और ठंडी हवा के बीच के तापमान के अंतर के कारण बनती हैं. यह बहुत लंबी और शक्तिशाली होती हैं, जिनकी गति 250 मील प्रति घंटे या उससे भी अधिक हो सकती है. यह नाॅर्थ और साउथ पोल के बीच चलती हैं. जब यह नीचे की ओर से आती हैं, तो ठंड बढ़ जाती है. नाॅर्थ पाेल में जेट स्ट्रीम की सक्रियता से पूरे एशिया में ठंडक बढ़ती है.

ऐसे मौसम में क्या करें

  • सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीज, मधुमेह और हृदय रोगी सुबह और रात में टहलने ना जाएं, धूप निकलने पर ही टहलें
  • ज्यादा प्रदूषित वाली जगह पर जाने से बचें, सांस रोगी मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • गर्म कपड़े पहनें और सर्दी से बचाव करें
  • पौष्टिक आहार और शरीर को गर्माहट देने वाले खाद्य पदार्थ का सेवन करें
  • ठंडा पानी की जगह गुनुगना पानी पी सकते हैं

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel