33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Weather: बर्फीली आबोहवा से कांपा बिहार, 5 जिलों में कोल्ड डे घोषित, 26 जिलों में अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत

Bihar Weather: कश्मीर से बर्फीली और राजस्थान की ओर आ रही शुष्क ठंडी हवाओं ने बिहार में ठंड (Bihar Me Thand) काफी बढ़ गयी है. सोमवार को आईएमडी (IMD) ने पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और छपरा में कोल्ड डे (Cold Day) घोषित कर दिया.

Bihar Weather: कश्मीर से बर्फीली और राजस्थान की ओर आ रही शुष्क ठंडी हवाओं ने बिहार में ठंड (Bihar Me Thand) काफी बढ़ गयी है. सोमवार को आईएमडी ने पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और छपरा में कोल्ड डे (Cold Day) घोषित कर दिया. मंगलवार को प्रदेश के 26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट घोषित किया गया है. पूरे प्रदेश में घना कोहरा छा सकता है.

बच्चे और बूढ़ों को खुले में घूमने से परहेज करने ने की सलाह दी गयी है. आईएमडी, पटना की तरफ से दी गयी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखमीपुर, नवादा,पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्व चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर , बक्सर , भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल में मंगलवार को कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.

कहां ज्यादा, कहां कम तापमान

– पटना में दिन का तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे 15.2 डिग्री रहा.

– गया दिन का तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री नीचे 17.4 डिग्री रहा

– छपरा में दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 14.8 डिग्री दर्ज

– मुजफ्फरपुर में दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 16 डिग्री दर्ज

– फारबिसगंज, बक्सर, भोजपुर, जहां, 16 डिग्री से कम रहा दिन का तापमान

– बिहार में गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान छह डिग्री रहा

– पटना,भागलपुर और पूर्णिया में अपेक्षाकृत ज्यादा घना कोहरा था, यहां सुबह की दृश्यता 50 मीटर के आसपास रही.

– प्रदेश में आठ से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही हवा

खेतीबारी के लिए फायदा, लेकिन कीटों से करें बचाव

सामान्य तौर पर खेतीबारी के लिहाज से यह मौसम अच्छा है. हालांकि, किसानों को कुछ खास एहतियाती उपाय करने चाहिए. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पुसा के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ ए सत्तार ने बताया कि खड़ी फसल में नमी बनाये रखने के लिए हल्की सिंचाई करें. इससे फसल पर शीत का असर नहीं पड़ेगा. खासतौर पर इन दिनों कीट से बचाव की जरूरत है. इसके लिए उन्हें उपाय करते रहने चाहिए.

Also Read: Bihar News: दिसंबर 2022 तक बिहार डीजीपी रहेंगे SK Singhal, गृह विभाग ने आदेश जारी किया

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें