बिहार विधानसभा में तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों को टारगेट करने और मारपीट व हत्या का मामला शुक्रवार को भी गूंजा. भाजपा ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. गुरुवार को तमिलनाडु के डीजीपी की ओर से आए बयान को गलत करार देते हुए भाजपा ने दावा किया कि इसपर पर्दा डाला जा रहा है. भाजपा ने सरकार से मांग की है कि एक टीम को वहां भेजा जाए. जबकि सरकार की ओर से साफ किया गया कि वहां कि स्थिति सामान्य है. गलत व भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष की सरकार से मांग
भाजपा की ओर से सदन में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सरकार से मांग कर दी कि एक टीम को तमिलनाडु भेजा जाए. वहां बिहार के मजदूरों की स्थिति दयनीय है. उन्हें टारगेट करके मारा-पीटा जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि तमिलनाडु के डीजीपी ने गलत जानकारी दी है. दावा किया कि उनके पास तमाम वीडियो हैं जो सच बयां कर रहे हैं.
संसदीय कार्य मंत्री बोले
संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि तमिलनाडु के डीजीपी ने साफ कर दिया है कि ये सब गलत समाचार फैलाया जा रहा है. दो राज्यों के बीच संबंध खराब किए जाने की साजिश है. पुराने वीडियो को अभी का बताकर फैलाया गया. हत्याएं अलग संदर्भ में पहले हुई. उसे अब का बताकर दिखाया जा रहा है. तमिलनाडु पुलिस ने ये साफ किया है.
विजय चौधरी बोले
विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा को मजदूरों की समस्या से मतलब नहीं है. इन्हें बस मुद्दा चाहिए. वहीं कहा कि इस मामले में तमिलनाडु के डीजीपी ने सबकुछ क्लियर कर दिया है. इसके बाद भी उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर किसी के पास ये जानकारी है कि कोई वहां मुश्किल में है तो उसका पता या फोन नंबर दें. सरकार उसका ख्याल करेगी. लेकिन इस तरह का भ्रामक समाचार ना फैलाएं.
Published By: Thakur Shaktilochan