14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: आवारा कुत्तों का आतंक, नौ बच्चे समेत दो दर्जन से अधिक लोगों को काट कर किया जख्मी

बिहार के सुपौल में आवारा कुत्तों के आतंक से पूरे इलाके में हहाकार मच गया है. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के वार्ड नंबर 08, 09, 11, 12 और 13 में देर शाम को आवारा कुत्ते ने नौ बच्चे समेत दो दर्जन से भी अधिक लोगों को काटकर जख्मी कर दिया.

बिहार के सुपौल में आवारा कुत्तों के आतंक से पूरे इलाके में हहाकार मच गया है. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के वार्ड नंबर 08, 09, 11, 12 और 13 में देर शाम को आवारा कुत्ते ने नौ बच्चे समेत दो दर्जन से भी अधिक लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. सभी का उपचार अनुमंडल अस्पताल त्रिवेणीगंज में चल रहा है. बताया जा रहा है कि कुत्तों के झुंड ने लोगों के अलावा करीब एक दर्जन से ज्यादा जानवरों को भी अपना शिकार बनाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ते के डर से लोग घरों में दुबके हैं. किसी जरूरी काम पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं.

बच्चों को आसानी से बना रहे शिकार

गांव के लोगों ने बताया कि शाम में ज्यादातर पुरुष घर पर नहीं होते. जबकि महिलाएं भी घर में काम कर रही होती है. ऐसे में कुत्तों का झुंड आसानी से घर के बाहर खेल रहे बच्चों को अपना शिकार बना रहा है. जब तक महिलाएं घर के बाहर निकलती हैं. तब तक कुत्ते बच्चों को अपना शिकार बनाकर निकल जाते हैं. वहीं, रात में घर से निकलने वाले लोग भी कुत्तों का शिकार बन रहे हैं.

Also Read: बिहार जाति गणना: कुंवारे को एक, पति-पत्नी का कोड दो, घर जमाई का नंबर 7, रिश्तेदारी के हिसाब से जानें अपना कोड
आसपास के पंचायतों में भी भय

ग्रामीणों ने बताया कि आवारा कुत्ते ने रामचंद्र ठाकुर के 05 वर्षीय पुत्र बजरंगी कुमार, चंदन साह के 05 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार, पवन साह की 42 वर्षीया पत्नी लीला देवी, मो सदरे आलम के 10 वर्षीय पुत्र मो आमिर, मो मोइउद्दीन की 18 वर्षीया पुत्री फरहान खातून, शनिचर राम की 12 वर्षीया पुत्री रीना कुमारी, मनोज राम की 08 वर्षीया पुत्री सपना कुमारी, 07 वर्षीया दिलो प्रवीण, 08 वर्षीया सिंधु कुमारी, 09 वर्षीय रविया प्रवीण तथा 05 वर्षीय विजय कुमार को काट कर जख्मी कर दिया. अनुमंडल अस्पताल त्रिवेणीगंज में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार की निगरानी में सभी का उपचार किया जा रहा है. डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि डॉग बाइट का मामला है. अभी तक 10 से 15 डॉग बाइट के मामले को देखे हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. इसमें 09 बच्चे भी हैं. आवारा कुत्ते के आतंक से पंचायत व आसपास के इलाके में भय का माहौल व्याप्त है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel