36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार की ये 10 ट्रेनें 4 दिनों तक रहेंगी कैंसिल, दर्जन भर अन्य ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव, देखें लिस्ट..

Indian Railways: बिहार की 10 पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है. मार्च महीने के अंत तक चार दिनों के लिए इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. वहीं कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित है. देखिए पूरी लिस्ट...

Bihar Train News: ट्रेनों की रफ्तार में तेजी लाने के मकसद से रेलवे की तरफ से कई तरह की कवायद हो रही है. इसी कड़ी में बिहार में समस्तीपुर मंडल के जीवधारा-पीपरा-चकिया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.

परिचालन रद्द की गई एक्सप्रेस/पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें

  • 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 29.03.2023 तक

  • 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 30.03.2023 तक

  • 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 29.03.2023 तक

  • 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 28.03.2023 से 30.03.2023 तक

  • 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 30.03.2023 तक

  • 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 30.03.2023 तक

  • 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 29.03.2023 तक

  • 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 28.03.2023 से 30.03.2023 तक

  • 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस: 28.03.2023 एवं 29.03.2023 को

  • 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस: 27.03.2023 से 29.03.2023 तक

आंशिक समापन/प्रारंभ

  • पाटलिपुत्र से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15201 पाटलिपुत्र- नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा.

  • नरकटियागंज से 28, 29 एवं 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: मनीष कश्यप के लिए मोर्चा खोलने वाला नागेश गिरफ्तार, जानिए दोस्त ही कैसे बना था विरोधी, और अब…
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन

  • नरकटियागंज से 24, 25 एवं 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 60 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.

  • नरकटियागंज से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 120 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.

  • मुजफ्फरपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल 180 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.

  • मुजफ्फरपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस 60 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.

  • रक्सौल से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 120 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.

  • बरौनी से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 120 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.

  • मुजफ्फरपुर से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 60 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन

  • देहरादून से 25 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस हरिनगर और बापूधाम मोतिहारी के बीच 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

  • पोरबंदर से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बेतिया और बापूधाम मोतिहारी के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें