20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार शिक्षक परीक्षा का सिलेबस तैयार! जानिए BPSC कब करेगा जारी और कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे..

Bpsc Teacher Syllabus 2023: बिहार शिक्षक परीक्षा का सिलेबस तैयार हो चुका है. बीपीएससी इसे कब जारी करेगा और परीक्षा में किस स्तर के सवाल पूछे जाएंगे. इसे लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आयी है. बता दें कि 1.78 लाख शिक्षकों की नियुक्ति नयी नियमावली के तरहत बीपीएससी करने जा रही है.

Bpsc Teacher Syllabus 2023: बिहार में पौने दो लाख से भी अधिक शिक्षकों की बहाली बीपीएससी के माध्यम से होगी. नयी शिक्षक भर्ती नियमावली के तहत अब नियुक्त शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. बीपीएससी अब इस परीक्षा के आयोजन के लिए तैयार है. राज्य सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग को आधिकारिक रूप से शिक्षक नियुक्ति की जिम्मेवारी सौंप दी है. और अब मिल रही जानकारी के अनुसार, बीपीएससी ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस भी तैयार कर लिया है.

शिक्षक परीक्षा का सिलेबस तैयार

बिहार सरकार ने 1.78 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी को आधिकारिक पत्र पिछले दिनों भेज दिया. शिक्षक नियुक्ति के लिए आवश्यक प्रक्रिया बेहद तेज गति से चल रही है. रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया भी तेजी से संपन्न की गयी. वहीं अब बीपीएससी शिक्षक परीक्षा का सिलेबस भी तैयार हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीपीएससी ने टीचर एग्जाम सिलेबस तैयार कर लिया है और अब इसे अगले 4 से 5 दिनों के अंदर ही जारी किये जाने की संभावना है. बीपीएससी के सूत्र बताते हैं कि कई राउंड की बैठक के बाद अब इसे तैयार कर लिया गया है.

Also Read: बिहार: ‘पापा मत कराइए ये..’ एग्जाम पास करने पर पिता ने दिया ऐसा उपहार कि थाने पहुंच गयी बेटी
शिक्षक परीक्षा का सिलेबस कैसा होगा

बीपीएसएसी के शिक्षक परीक्षा का सिलेबस कैसा होगा. परीक्षा पैटर्न कैसा रहेगा. इसका भी इंतजार पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. बीपीएससी के सचिव रविभूषण ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक के लिए सामान्य अध्ययन के ही प्रश्न रहेंगे. जिनमें सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रश्न रहेंगे. जबकि कक्षा 6 से 12 तक के लिए सामान्य अध्ययन के साथ ही वैकल्पिक विषय से भी प्रश्न रहेंगे. बता दें कि परीक्षा एक ही चरण में ली जाएगी और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे.

कबतक जारी होगा सिलेबस?

जानकारी के अनुसार, बीपीएससी परीक्षा का पैटर्न तय कर लिया है. ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर इस तरह सामने दिए जाएंगे जिसमें तुक्का मारने का कोई फायदा नहीं मिलेगा. वहीं अब अभ्यर्थियों को शिक्षक परीक्षा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के अधिकारिक रूप से जारी होने का इंतजार है. उम्मीद है कि 16 मई को या उससे एक दिन आगे या बाद में ये जारी हो जाएगा. वहीं अगस्त में परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel