Bihar: सुपौल के किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंदौली वार्ड-07 में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. ईंट-पत्थर फेंकने में पुरुष ही नहीं महिलाएं भी शामिल थी. वहीं अतिक्रमणकारी सड़क पर लेटकर विरोध जताने लगे. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीएम मनीष कुमार और थानाध्यक्ष को भी विरोध का सामना करना पड़ा. मौके पर थानाध्यक्ष महबूब आलम, सीओ रविकांत कुमार के अलावे तीन दर्जन से अधिक पुलिस बल मौजूद थे. पुलिस लोगों को समझाने के साथ ही, अतिक्रमण भी हटवा रही थी.
25 वर्षों से इसी जमीन रह रहे हैं लोग
पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे अतिक्रमणकारियों ने बताया कि वे लोग पिछले 25 वर्ष से इस जमीन पर घर बनाकर रह रहे हैं. आज तक किसी अधिकारी ने कभी परेशान नहीं किया. वर्तमान सीओ व अन्य अधिकारी घर तोड़कर बेघर कर रहे हैं. सीओ पर पड़ोसी भोला साह के बेटे से मोटी रकम लेने का आरोप लगाया.
18 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
अतिक्रमण खाली नहीं करने व हमला करने के मामले में सीओ रविकांत कुमार के आवेदन पर 18 लोगों के खिलाफ किशनपुर थाना में केस दर्ज कराया गया है. सीओ ने बताया कि 10 डिसमिल सरकारी जमीन पर वर्षों से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है. इसे खाली कराने के लिए सोमवार को जब स्थल पर पहुंचे तो अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन पर हमला कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण रहने के कारण अतिक्रमण खाली नहीं कराया जा सका. सीओ ने बताया कि सभी लोगों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए दो बार अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन किसी ने भी अतिक्रमण नहीं हटाया. इतना ही नहीं, लोगों को छह बार नोटिस भी भेजी गयी थी.

