26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: एनएच-28 पर अचानक धू-धूकर जली स्कार्पियो, आसमान तक उठी लपटें, इलाके में मची अफरातफरी

बिहार के बेगुसराय के बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस स्थित पटेल चौक तालाब के पास एनएच-28 से गुजर रही स्कार्पियों में अचानक आग लगने से काफी देर तक वहां अफरा-तफरी मची रही. बरौनी पुलिस और बरौनी अग्निशमन विभाग की गाड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर काफी प्रयास के उपरांत आग पर काबू पाया.

बिहार के बेगुसराय के बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस स्थित पटेल चौक तालाब के पास एनएच-28 से गुजर रही स्कार्पियों में अचानक आग लगने से काफी देर तक वहां अफरा-तफरी मची रही. मामले की जानकारी मिलते ही बरौनी पुलिस और बरौनी अग्निशमन विभाग की गाड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर काफी प्रयास के उपरांत आग पर काबू पाया. गाड़ी तब तक काफी जल चुकी थी. इस दौरान करीब एक घंटा तक सड़क पर आवागमन ठप रहा. वहीं घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेल चौक के समीप स्कार्पियों बीआर09/आर- 4729 से अचानक तेजी से धुआं उठने लगा. गाड़ी चालक जबतक कुछ समझता गाड़ी में आग पकड़ ली. देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग के तेज शोलों में घिर गयी.

कार में आग अचानक लगी थी. मगर फिर भी, ड्राइवर किसी तरह गाड़ी से सकुशल निकल कर भागने में सफल रहा. वहीं पिपरा के समाजसेवी मुकेश कुमार की सूचना पर बरौनी विभाग की दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. अग्निवीर गंगा विशुन, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार तथा चालक जितेंद्र कुमार तांती के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. स्कार्पियों किसी रंजीत कुमार के नाम से पंजीकृत बताया जा रहा है. मौके पर बरौनी थाना के एसआइ धीरज कुमार, एएसआइ राजकिशोर सिह, बालकृष्ण अत्री सहित पुलिस के अन्य जवान मौजूद थे. बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही बरौनी थाना क्षेत्र में असुरारी स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप ट्रक और बाइक में टक्कर के बाद बाइक ने आग पकड़ ली थी, जिसमें बाइक सवार बाइक के साथ जिंदा ही जल गया था.

Also Read: बिहार हिंसा: बिहार शरीफ और सासाराम में इंटरनेट सेवा चालू, भड़काऊ पोस्ट डाला तो खानी पड़ेगी जेल की हवा

बरौनी थाना के एसआइ धीरज कुमार ने बताया कि गाड़ी में आग कैसे लगी इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद कारण के बारे में बताया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें