20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आज से स्कूलों में बजेगी घंटी, जानें पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सारण में स्कूल का नया टाइम

बिहार में क्रिसमस के करीब 20 दिनों की छुट्टी के बाद शहर के विभिन्न स्कूलों में सोमवार से क्लास शुरू हो जायेगी. जूनियर व सीनियर सभी वर्गों के क्लास सोमवार से शुरू कर दिये जायेंगे. बढ़ती ठंड की वजह से स्कूल प्रबंधकों ने जिला प्रशासन द्वारा दिये निर्देश के बाद क्रिसमस की छुट्टी को बढ़ा दिया था.

बिहार में क्रिसमस के करीब 20 दिनों की छुट्टी के बाद शहर के विभिन्न स्कूलों में सोमवार से क्लास शुरू हो जायेगी. जूनियर व सीनियर सभी वर्गों के क्लास सोमवार से शुरू कर दिये जायेंगे. बढ़ती ठंड की वजह से स्कूल प्रबंधकों ने जिला प्रशासन द्वारा दिये निर्देश के बाद क्रिसमस की छुट्टी को बढ़ा दिया था. शहर के संत माइकल हाइस्कूल में सीनियर वर्ग के बच्चों की क्लास सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक चलेगी. वहीं, प्री-प्राइमरी के बच्चों की क्लास सुबह 10:30 से 2 बजे तक चलेगी. इसके अलावा डॉन बॉस्को एकेडमी, संत कैरेंस हाइस्कूल, कार्मेल हाइस्कूल में भी सुबह 9:30 से स्कूलों में घंटी बजेगी.

कार्मेल हाइस्कूल की प्राचार्या सिस्टर मृदुला ने बताया कि क्लास वन से 9वीं के विद्यार्थियों की सिलेबस पूरा कराने के साथ ही उनका रिवीजन क्लास भी आयोजित किया जायेगा. वहीं संत कैरेंस हाइस्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह ने बताया कि छुट्टी की वजह से बच्चों के सिलेबस थोड़े पीछे हुए, जिसे जनवरी माह तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्कूल में अगले सप्ताह से क्लास 1 से 9वीं के विद्यार्थियों के रिवीजन क्लास शुरू किये जायेंगे.

आज का मौसम को देखकर आगे का निर्णय

जिला प्रशासन की ओर जारी निर्देश के अनुसार जिले में सुबह साढ़े नौ बजे से ढाई बजे तक स्कूल खोला जाना है. रविवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अभी स्कूल खोले रखने का निर्देश दिया गया है. सोमवार को मौसम को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जायेगा. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार जिले में अभी और ठंड बढ़ने की संभावना है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि स्कूल एक बार फिर से बंद हो सकते हैं.

गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सारण में डे होंगे स्कूल

गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सारण में स्कूल खुलने के साथ ही डे टाइम में चलेगें. इसके साथ ही, इन जिलों में भी ठंड की स्थिति को देखते हुए फिर से स्कूलों को बंद रखने या फिर खोलने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. हालांकि, उम्मीद जतायी जा रही है कि राज्य के लगभग सभी जिलों में 20 जनवरी तक ठंड की स्थिति बरकरार रहेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें