24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का बदला मार्ग, इस ट्रेन का होगा अतिरिक्त ठहराव, देखें लिस्ट

Train Status: बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित हुआ है. वहीं, एक ट्रेन को अतिरिक्त ठहराव भी स्टेशन पर प्रदान किया गया है. यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है.

Train Status: बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन का फैसला रेलवे ने लिया है. लखनऊ मंडल के बाराबंकी जं. पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन हुआ है. इसके अलावा अगरतला और आनंद विहार के मध्य चलायी जा रही गाड़ी सं. 20501/ 20502 अगरतला- आनंद विहार- अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस कटिहार- बरौनी- पाटलिपुत्र के बजाए अब मालदा टाउन- भागलपुर- जमालपुर- पटना के रास्ते परिचालित की जायेगी. यह मार्ग परिवर्तन अगरतला से 15.01.2024 से तथा आनंद विहार से 17.01.2024 से खुलने वाली ट्रेन से प्रभावी होगा. दिनांक 15.01.2024 से अगरतला से खुलने वाली गाड़ी सं. 20501 अगरतला- आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस अगरतला से सोमवार को 15.10 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए मंगलवार को 10.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी, 15.00 बजे मालदा टाउन, 18.25 बजे भागलपुर, 19.25 बजे जमालपुर रूकते हुए 22.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी . यहां से यह 22.20 बजे खुलकर बुधवार को 01.25 बजे डीडीयू एवं 05.30 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकते हुए 10.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव

वहीं, दिनांक 17.01.2024 से आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 20502 आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस आनंद विहार से बुधवार को 19.50 बजे खुलकर गुरूवार को 00.35 बजे कानपुर सेंट्रल, 04.42 बजे डीडीयू, 08.00 बजे पटना जं., 11.35 बजे जमालपुर, 12.35 बजे भागलपुर, 16.25 बजे मालदा टाउन एवं 20.05 बजे न्यू जलपाईगुड़ी रुकते हुए शुक्रवार को 15.40 बजे अगरतला पहुंचेगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार के द्वारा यह जानकारी दी गई है. इधर, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 13401/ 13402 भागलपुर- दानापुर- भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का मालदा मंडल के किउल और धनौरी स्टेशनों के मध्य स्थित रामपुर हाल्ट पर दिनांक 12.01.2024 से 01 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया गया है. दिनांक 12.01.2024 से गाड़ी संख्या 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 07.58 बजे रामपुर हाल्ट पहुंचकर तथा यहां से 07.59 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 19.42 बजे रामपुर हाल्ट पहुंचकर तथा यहां से 19.43 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी, मौत का तांडव शुरू, 6 डिग्री से नीचे गिरा पारा
इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ बदलाव..

1. दिनांक 12.01.2024 से 15.01.2024 तक गाड़ी सं. 12565/ 12566 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण- खैरा-थावे- सिवान- भटनी- वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.- लखनऊ-मानकनगर- कानपुर सेंट्रल के रास्ते किया जायेगा तथा इस दौरान यह ट्रेन देवरिया सदर, गोरखपुर, बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस दौरान इस ट्रेन का ठहराव वाराणसी एवं लखनऊ जं. पर दिया जा रहा है.

2. दिनांक 12.01.24 से 15.01.24 तक बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी- बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस तथा दिनांक 12.01.24 से 14.01.24 तक बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- शाहगंज- जौनपुर- जौनपुर सिटी- सुलतानपुर- लखनऊ- कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलायी जायेगी तथा शाहगंज, जौनपुर, सुलतानपुर एवं लखनऊ स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है .

3. दिनांक 13.01.24 एवं 14.01.24 को अमृतसर से खुलने वाली 12204 अमृतसर- सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर- रोजा- सीतापुर सिटी- बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी तथा बुढ़वल स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है .

4. दिनांक 14.01.24 को सहरसा से खुलने वाली 12203 सहरसा- अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल- सीतापुर सिटी- रोजा- शाहजहांपुर के रास्ते चलायी जायेगी तथा बुढ़वल स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है .

5. दिनांक 15.01.24 को आनंद विहार से खुलने वाली 12558 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-रोजा- सीतापुर सिटी- बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी तथा बुढ़वल स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है .

6. दिनांक 15.01.24 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी- रोजा- शाहजहांपुर के रास्ते चलायी जायेगी तथा बुढ़वल स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है .

Also Read: शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर पटना में ट्रैफिक की खास व्यवस्था, निकलने से पहले देखें रूट चार्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें