11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: खनन माफियाओं के लिए High Speed Boat पर पुलिस, तस्कर भी हुए हाईटेक नाव पर सेट कर लिया पोकलेन मशीन

Bihar crime: सोन नदी में आरा पुलिस पेट्रोलिंग करने के लिए हाई स्पीड मोटर बोट से पहुंची. जहां पुलिस ने नाव पर सेट पोकलेन मशीन को जब्त करते हुए कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पटना/भोजपुर: जिले के आरा में अवैध खनन माफिया के मनोबल काफी बढ़े हुए हैं. उनके बीच न तो प्रशासन का भय है और ना ही कानून का डर. तभी तो वे लगातार जिला प्रशासन और कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं और अवैध बालू खनन के धंधे में लगातार सक्रिय हैं. हालांकि खनन पर नकेल लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे तक लगावाए, लेकिन नतीजे कुछ खास नहीं निकले. अब प्रशासन ने पुलिस को पेट्रोलिंग के लिये स्पीड बोट मुहैया कराया है. स्पीड बोट मिलने के बाद जब पुलिस नदी में पेट्रलिंग करने के लिए गईं तो पुलिस सामने का नजारा देखकर भौचक रह गई.

नाव पर पोकलेन मशीन लेकर घूम रहे माफिया

दरअसल, स्पीड बोट मिलने के बाद जब आरा पुलिस पेट्रोलिंग करने के लिए कोईलवर थाना क्षेत्र के सुंधा टॉप के पास नदी में गई तो, सामने का नजारा देखकर पुलिस के अधिकारी हैरान रह गए. यहां खनन माफिया नाव पर पोकलेन मशीन लेकर घूम रहे थे और इसी मशीन के सहारे धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन जारी था. बता दें कि पहले खनन माफिया बाल्टी से बालू निकाल कर नाव में भरकर तस्करी किया करते थे. लेकिन पुलिस को हाइटेक होता देख, माफिया पुलिस की सोच से दो कदम आगे निकलकर तस्करी करने लगे.

16 लोगों को गिरफ्तार किया गया

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि सुंधा टॉप के पास पोकलेन मशीन के सहारे अवैध बालू खनन को लेकर गुप्त इनपुट मिले थे. मामले की पुष्टि होते ही स्पीड बोट के सहारे से छापेमारी की गई. जिसके बाद नाव पर लगे पोकलेन मशीन को जब करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में हड़कंप है. बता दें कि कोइलवर और उसके आसपास का इलाका कई वर्षों से अवैध बालू खनन के लिए चर्चित रहा है.

यूपी में की जाती है तस्करी

जानकारी के अनुसार खनन माफिया नाव पर पूरी पोकलेन मशीन को लकेर घूमते रहते हैं. नदी के इसपार और उसपार दोनों छोड़पर उनके आदमी तैनात रहते हैं. पुलिस की भनक लगते ही तस्करों को इनपुट मिल जाता है. इसके बाद तस्कर नाव पर लगे पोकलेन मशीन को लकेर इधर-उधर भाग जाया करते हैं. बताया जाता है कि पहले तस्कर नदी में बाल्टी से बालू निकाकर नाव में भरकर तस्करी करते थे. इस कार्य में काफी लंबा समय लगता था और पुलिस छापेमारी का भी भय बना रहता था. इसी का तोड़ निकालते हुए तस्करों ने नाव पर ही पोकलेन मशीन को सेट करा लिया. इस मशीन के सहारे तेजी से बालू खनन का कार्य हो जाता है. इसके बाद अलग-अलग नावों में भरकर बालू को यूपी में भेजा जाता है. जहां बालू की मुंहमांगी कीमत मिलती है.

पुलिस की छापेमारी से दहशत में माफिया

बता दें कि लगातार अवैध खनन की खबरें आने से भोजपुर जिला प्रशासन परेशान है. अब हाई स्पीड मोटर बोट से निगरानी की जा रही है. गंगा नदी और सोन नदी के बीच जिला प्रशासन की टीम भोजपुर पुलिस के साथ मुस्तैद है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पांच हाई स्पीड मोटर बोर्ड की खरीदारी की गई है. इसका विधिवत ट्रायल करके नदी में पेट्रोलिंग के लिए उतार दिया गया है. बड़हरा और कोइलवर थाने की पुलिस ने सोन और गंगा नदी में बोट के सहारे पेट्रोलिंग की. पुलिस की इस कार्रवाई से सिवान और पटना की तरफ से आने वाले अवैध खनन माफिया में दहशत है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel