बिहार पुलिस में सिपाही पद के 21391 रिक्तियों के विरुद्ध सीधी नियुक्ति को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने शुक्रवार को विज्ञापन जारी कर दिया. इन पदों के लिए 20 जून से ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया शुरू होगी. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक जिला पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस एवं अन्य इकाइयों की रिक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया एक साथ होगी. अभ्यर्थियों को इच्छित इकाइयों के लिए अपनी प्राथमिकता देने का अवसर मिलेगा. नियुक्ति के लिए चयनित होने पर मेधा क्रमानुसार इनके द्वारा दी गयी प्राथमिकता पर विचार किया जायेगा.
इंटर पास अनिवार्य
सिपाही के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता एक अगस्त 2022 तक इंटर पास रखी गयी है. इसके साथ ही बिहार राज्य के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र, बिहार राज्य के संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा अंग्रेजी (आचार्य रहित) प्रमाण पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अहर्ता मान्य होगी.सभी आरक्षित-गैर आरक्षित कोटि में 50% रिक्तियों को बिहार के प्रशिक्षित गृहरक्षकों से भरा जायेगा.
सामान्य कोटि के 25 वर्ष तक के युवा कर सकेंगे आवेदन
सिपाही के पदों के लिए सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुष-महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गयी है. पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कोटि में अधिकतम 27 वर्ष तक के पुरुष और 28 वर्ष तक की महिलाएं आवेदन के योग्य होंगी. एससी-एसटी कोटि के पुरुष व महिलाओं तथा ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है. उम्र की गणना एक अगस्त 2022 के आधार पर होगी. यह गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि पर होगी. सभी कोटि के गृहरक्षकों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्षों तक की छूट मिलेगी.सभी कोटि में 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे. उनको क्षैतिज आरक्षण मिलेगा.
रिक्तियों का विवरण
सामान्य वर्ग (अनारक्षित) 8556
इडब्ल्यूएस 2140
एससी 3400
एसटी 228
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 3842
पिछड़ा वर्ग (56 ट्रांसजेंडर) 2570
पिछड़े वर्गों की महिला 655