9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : ऑनलाइन दाखिल-खारिज का अब होगा मॉनिटरिंग, डीएम ने दिया आदेश

Bihar online dakhil kharij news : दाखिल-खारिज के ऑनलाइन आवेदनों का प्रत्येक दिन मॉनीटरिंग किया जायेगा. सोमवार को आरटीपीएस के कार्यों की समीक्षा डीएम अरशद अजीज ने किया. इस दौरान उन्होंने आरटीपीएस के लंबित आवेदनों को लेकर सभी बीडीओ व सीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शीध्र ही निष्पादन करें

Bihar news : दाखिल-खारिज के ऑनलाइन आवेदनों का प्रत्येक दिन मॉनीटरिंग किया जायेगा. सोमवार को आरटीपीएस के कार्यों की समीक्षा गोपालगंज डीएम अरशद अजीज ने किया. इस दौरान उन्होंने आरटीपीएस (RTPS) के लंबित आवेदनों को लेकर सभी बीडीओ व सीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शीध्र ही निष्पादन करें, किसी भी स्थिति में आरटीपीएस के आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए. वहीं उनके द्वारा प्रत्येक सोमवार को राजस्व कार्यों की समीक्षा अंचलवार किये जाने की बातें भी कहीं गयी.

कार्यो के निष्पादन के साथ-साथ पारदर्शिता का ख्याल रखे जाने का हिदायत भी दिया गया. उनके द्वारा कहा गया कि दाखिल-खारिज के ऑनलाइन आवेदनों प्रत्येक दिन अपर समाहर्ता बीरेंद्र प्रसाद व डीसीएलआर बीरेंद्र कुमार के द्वारा किया जायेगा. इसके साथ ही ऑनलाइन दाखिल-खारिज का अंचल स्तर पर प्रचार -प्रसार कराये जाने का निर्देश भी दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग ऑनलाइन दाखिल- खारिज करा सके.

सरकारी भवनों के निर्माण को लेकर भूमि चिन्हित करते हुए भूमि मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया गया. जिससे की आंगनबाड़ी केंद्र के भवन व पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा सके. वहीं अभियान बसेरा को लेकर भूमि चिन्हित करते हुए प्रस्ताव भेजने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया.

साथ भूमि संबंधी मामलों का निपटारा थाना स्तर किये जाने का निर्देश सीओ व थानाध्यक्ष को दिया गया. साथ ही आरटीपीएस के कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश सभी अधिकारियों को डीएम के द्वारा दिया गया. बैठक में मुख्य रुप से डीडीसी सज्जन आर,अपर समाहर्ता बीरेंद्र प्रसाद,एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल,डीसीएलआर बीरेंद्र कुमार, डीसीएलआर हथुआ अनंजय कुमार राय, सहित सभी बीडीओ, सीओ व अन्य मौजूद थे

Also Read: Bihar News: JDU MLC बलियावी को फोन पर धमकी, BJP-RSS के लोगों के साथ उठना बैठना बंद करो नहीं तो..

Posted By : Avinish KUmar Mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel