बिहार में NIA के द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी के द्वारा प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े मामले में दरभंगा शहर के उर्दू बाजार स्थित दंत चिकित्सक डॉ. सारिक रजा और सिंघवारा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी महबूब के यहां पर एनआईए ने छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि इसके अलावे मुजफ्फरपुर के चकिया, कटिहार और मधुबनी में भी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, कई राज्यों में प्रतिबंधित संगठन के 17 ठिकानों पर छापेमारी जारी है.
खबर अपडेट हो रही है...
मोहम्मद सज्जाद अंसारी के दस्तावेज जब्त
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार NIA के द्वारा हाल में पकड़े गए पीएफआई के सदस्यों की निशानदेही के आधार पर ये बड़ी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, अन्य सदस्यों के धरपकड़ और उनसे जुड़े साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि टीम के द्वारा चकिया प्रखंड स्थित कुअवा गांव में एनआईए मोहम्मद सज्जाद अंसारी के घर पर छापेमारी की जा रही है. गांव के लोगों ने बताया कि मोहम्मद सज्जाद अंसारी साउदी में रहता है और वहीं नौकरी करता है. NIA के उसके कई दस्तावेज जब्त किये हैं. चकिया से गिरफ्तार इरशाद की निशानदेही पर एनआईए के द्वारा ये कार्रवाई की गयी है.
दरभंगा में सुबह 5 बजे से जारी है छापेमारी
दरभंगा में एनआईए की टीम के द्वारा दो जगहों पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि टीम सुबह पांच बजे ही, उर्दू मोहल्ला से पीएफआई के कनेक्शन की तलाश में पहुंच गयी थी. इससे पहले एनआईए ने यहां नुरुद्दीन जंगी के ठिकाने पर रेड किया था. अब समझा जा रहा है कि जांच एजेंसी डॉ सारिक रजा और नुरुद्दीन जंगी के बीच के संबंधों को लेकर जांच कर रही है. वहीं बताया जा रहा है कि शंकरपुर गांव निवासी महबूब के यहां जारी एनआईए की रेड भी पीएफआई से कनेक्शन की तलाश में किया जा रहा है.